Wheat Price Hike : अब पेट भरना होगा मुश्किल, 58 रुपए किलो हुआ गेहूं

Wheat Price Hike : किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है लेकिन आम जनता के लिए बुरी खबर है गेहूं के रेट आसमान को छूने लगे हैं इस राज्य में तो गेहूं 58 रुपए किलो तक पहुंच गया है जिससे लोगों का अपडेट भरना ही मुश्किल हो जाएगा अगर आप भी गेहूं के नए रेट जानना चाहते हैं तो नीचे जानिए

Wheat Price Hike : रबी की फसलों के बिजाई के इस मौसम में Kisano ने Gehu की खेती पर भी जोर दे दिया है। हाल ही में Sarkar ने एक नया अपडेट जारी किया है। आपको बता दें कि फिलहाल Gehu का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल है।

जोकि Kisano के लिए काफी खुशी की बात है लेकिन आम लोगों के लिए ये उनकी मुश्किलों को बढ़ा रहा है। Gehu के Rate बढ़ जाने व आवक न होने की वजह से व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है। अभी Gehu की नई फसल की आवक में भी समय लगेगा, इसलिए Rate और बढ़ने के आसार हैं।

58 रुपये प्रति किलो के Bhav पर बिक रहा गेहूं

जानकारी के लिए बता दें कि दो दिन पहले ही Gehu की Thok और खुदरा की नई कीमतें को जारी किया गया था। हाल ही में जारी किये अपडेट में Sarkar ने Gehu पर लगने वाली MSP को दुगना कर दिया है। जिसकी वजह से देश के कुछ हिस्सों में Gehu का अधिकतम Thok दाम 5800 रुपये प्रति क्विंटल के Rate पर जा पहुंचा है।

Gehu की ये kimat एमएसपी की तुलना में दोगुनी है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक मंडियों में Gehu का औसत Bhav 31.92 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं अगर अधिकतम kimat के बारे में बात करें तो वो 58 रुपये प्रति किलोग्राम तक है, जिससे रोटी महंगी हो गई है।–Wheat Price Hike

इस राज्य में मिल रहा सबसे महंगा AataWheat Price Hike

दक्षिण भारत में Gehu व Gehu के आटे के दाम काफी ज्यादा हैं। यहां Gehu उगाने वाले राज्यों में से उत्तर प्रदेश से ही कुछ Gehu जा रहा है। अगर Gehu के सबसे महंगे रेटों के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि गोवा में अभी तक का सबसे महंगा Gehu मिल रहा है। हाल ही में आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में Gehu का Thok दाम 28.70 रुपये प्रति किलो है।–Wheat Price Hike

वहीं दिल्ली में Gehu के Rate के बारे में बात करें तो वो लगभग 32 रुपये प्रति किलो है। वहीं गुजरात में भी Gehu 35.20 रुपये प्रति किलो के दाम से बिक रहा है। वहीं महाराष्ट्र में Gehu की औसत kimat के बारे में बात करें तो वो लगभग 40 रुपये प्रति किलोग्राम है। Gehu की सबसे महंगी kimat गोवा में है जोकि लगभग 50 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में गोवा के लोग सबसे महंगा Aata खा रहे हैं।–Wheat Price Hike

Sarkar के पास है Gehu का पर्याप्त भंडार

भारतीय खाद्य निगम के मुताबिक राज्य एजेंसियों के पास Gehu का काफी ज्यादा स्टॉक है। सरकारी गोदामों में 31 अक्टूबर 2024 तक Gehu काफी मात्रा में था, इसलिए दिक्कत नहीं आएगी। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक Sarkar के पास 222.64 लाख टन Gehu मौजूद है। हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक एजेंसियों के पास 205.20 लाख मीट्रिक टन मौजूद है। जिसकी वजह से अधिक Gehu की उपलब्धता के बावजूद Gehu की kimat मंडियों में खरीद kimat की तुलना में दोगुनी के पार हो चुकी है। ऐसे होने की वजह से आम लोगों के कंधों पर महंगाई का बोझ पड़ रहा है और उनको परेशानी हो रही है।–Wheat Price Hike

Delhi Market : दिल्ली की सबसे महंगी मार्केट है ये, जानिए क्या है खास ?

इन चीजों पर भी पड़ रहा है बढ़ते दामों का असर

Gehu की इन बढ़ती कीमतों का सीधा Bhav Gehu से बनने वाले प्रोडक्ट जैसे आटा, ब्रेड और बिस्किट पड़ेगा। माना जा रहा है कि Gehu के Rate बढ़ने की वजह से इन सभी चीजों की कीमतें भी काफी हद तक प्रभावित हो सकती हैं। सरकारी एजेंसियों के पास बफर के मुताबिक ज्यादा Gehu की मौजूदगी होने के बावजूद भी इसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं इसकी वजह से गरीब लोगों के लिए Aata खरीदना भी भारी हो गया है। इसके अलावा ऑफ सीजन चल रहा है, जिसका फायदा कारोबारियों को Gehu की अधिक कीमतों के रूप में हो रहा है।

अब खुल सकते हैं सरकारी गोदाम

माना जा रहा है कि फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया बाजार में अपना Gehu उतार सकता है। यानी Gehu के सरकारी गोदाम जल्द खुल सकते हैं। इससे कम Rate में Gehu उपलब्ध होने की संभावना है। व्यापारियों का कहना है कि एफसीआई को खुले बाजार में Gehu को उतारना चाहिए, जिसकी वजह से Gehu की कीमतों को नियंत्रित करने में आसानी हो सके।–Wheat Price Hike

Leave a Comment