Haryana Scheme : हरियाणा के लोगों के लिए सरकार ने प्लॉट योजना स्कीम को लेकर एक नया प्लान बनाया है अब यह फार्मूला अपना कर सरकार लोगों को प्लॉट देगी अगर आप भी इस स्कीम के बारे में पूरी डिटेल जानना चाहते हैं तो नीचे पढ़िए
Haryana Scheme : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सदन में लाये गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए बताया कि “महात्मा गांधी ग्रामीण Basti Yojana 2008 में अनुसूचित जातियों, पिछड़ी जातियों और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले fAMILIES को 100 गज के plot देने पर ये स्कीम शुरू की गई थी। परंतु विभिन्न कारणों से कुछ लाभार्थियों को आवंटित किए गए Plots का कब्जा नहीं दिया जा सका था।
वर्तमान Sarkar द्वारा स्थापित किए गए हॉउसिंग फॉर ऑल डिपार्टमेंट के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में “मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास Scheme ” का शुभारंभ किया गया। इस Yojana के अंतर्गत 10 June 2024 को राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें लगभग 7,000 लाभार्थियों को आवंटित Plots का कब्जा प्रमाण पत्र भी वितरित किए थे तथा अन्य पात्र भी
लाभार्थियों को आवंटित plots का Kabza शीघ्र अति शीघ्र देने हेतु जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
पंवार ने आगे बताया कि “महात्मा गांधी ग्रामीण Basti Scheme ” के तहत कई लाभार्थियों को plot आंवटित नहीं हो सके थे जिसे ध्यान में रखते हुए हॉउसिंग फॉर ऑल के द्वारा “मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास Scheme -विस्तार” का शुभारम्भ किया गया जिसके तहत भूमिहीन ग्रामीण परिवारों की आवासीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उन्हें 50 वर्ग गज / 100 वर्ग गज के आवासीय plot प्रदान किए जाएंगे।
Haryana Plot Scheme
इस Yojana को तीव्र गति से लागू करने के लिए प्रथम चरण में लगभग 1,000 ग्राम पंचायतों को चिंहित भी किया जा चुका है एवं इन पंचायतों ने पात्र परिवारों को पंचायती भूमि में से plot काटने का प्रस्ताव भी पास करके राज्य Sarkar को दिया है।Haryana Scheme
उन्होंने बताया कि जहां तक Gandhi JI ग्रामीण Basti Yojana के तहत स्थापित कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़कें, गलियां और नालियां उपल्ब्ध करवाने का question हैं, इसके लिए Sarkar निरंतर सक्रिय रूप से वर्क कर रही है।
महात्मा गांधी ग्रामीण Basti Yojana के अतंर्गत लगभग 4,573 कॉलोनियों को निर्मित किया गया तथा इनमें से लगभग 2,250 कॉलोनियों में, जहां बसावट शुरू हो गई हैं, वहीं मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवा दी गई हैं। पिछले दस वर्षों में इस Yojana के तहत लगभग 320.50 करोड़ रूपये का Budget आवंटित किया गया है।
इस Budget में से Bijli डिपार्टमेंट को लगभग 94.50 करोड़ रूपये व जन स्वास्थ्य डिपार्टमेंट को लगभग 66 करोड़ रूपये मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए आवंटित किए गए हैं।Haryana Scheme
विकास एवं पंचायत मंत्री ने जानकारी दी कि Sarkar के इन प्रयासों में और अधिक तीव्रता लाने के लिए 2022-23 में ब्लॉक स्तर पर एक विशेष टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है।
Haryana Scheme
इस टास्क फोर्स का नेतृत्व खण्ड विकास और पंचायत अधिकारी करते हैं, और इसमें जन स्वास्थ्य, पंचायत राज और Bijli डिपार्टमेंट के उप-मंडल अधिकारियों को शामिल किया गया है।
इस विशेष tASK फोर्स की मुख्य भूमिका इन Colonies का सर्वेक्षण करना, उन क्षेत्रों की जांच करना जहां बुनियादी सुविधाओं की कमी है, और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के माध्यम से सिफारिशें प्रदान करना है। इसमें प्राथमिकता उन कॉलोनियों को दी जाती है जहां पर्याप्त आबादी बस चुकी है, और इस विशेष टास्क फोर्स को सक्रिय करने के लिए कई अवसरों पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।Haryana Scheme
पंवार ने सिरसा जिला के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी ग्रामीण Basti Yojana के तहत 269 बस्तियां स्थापित की जा चुकी हैं , इनमें से 113 बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान की गई हैं और 156 बस्तियों में सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।Haryana Scheme
उन्होंने यह भी बताया कि Sarkar बुनियादी ढांचा सुविधाओं को प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कोई भी इस Yojana की कॉलोनी, जो इन सुविधाओं से अभी तक वंचित है, उसे इस Yojana के तहत आवश्यक विकास कार्यों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।” अगर उक्त बस्तियों में सुविधाएं देने के लिए Budget बढ़ाने की आवश्यकता पड़ी तो वह भी बढ़ा दिया जाएगा।Haryana Scheme