Haryana Roadways Time Table: हरियाणा के यात्रियों को खुशखबरी मिली है। हिसार डिपो ने जींद से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए बस सेवा शुरू की है। यात्रियों को बस सेवा बहुत अच्छी लगेगी। हिसार डिपो द्वारा शुरू की गई बस सेवा यात्रियों को हरिद्वार पहुंचाएगी और उन्हें वापस भी ले जाएगी।
(Jind to Haridwar Haryana Roadways Time table)
हिसार से किस समय बस रवाना होगी?
हिसार से यात्रियों के लिए बस सेवा शाम पांच बजकर 20 मिनट पर चलेगी। जो शाम 7 बजे जींद पहुंच जाएगा।
बस शाम 7 बजे पानीपत से यात्रियों को लेकर रात 12 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
अगली सुबह 10 बजे बस हरिद्वार से वापिस लौट जाएगी
जींद से हर साल बहुत से लोग हरिद्वार जाते हैं। जींद से हरिद्वार जाने के लिए ट्रेन नहीं है। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हर साल श्रद्धालु जींद से हरिद्वार के लिए बस में सवार होते हैं। जींद से हरिद्वार तक पांच बस चलती हैं। पहली बस पांच बजे, दूसरी बस छह बजे और तीसरी बस सुबह आठ बजे रवाना होती है। 9 बजकर 25 मिनट पर चौथी बस और पांचवी बस दोपहर 12 बजे रवाना होती हैं।
read also- Weather: हरियाणा में 7 जिलों में बूंदाबांदी, इन जिलो में धुन्ध का अलर्ट