Haryana News : सिरसा वासियों के लिए एक नई अपडेट सामने आई है सिरसा के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है कल सिरसा में CM नायब सिंह सैनी मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करने आ रहे हैं सिरसा में नया मेडिकल कॉलेज बनने वाला है नीचे जानिए पूरी डिटेल
Haryana News : Haryana के Sirsa वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। Sirsa में बाबा सरसाई नाथ Medical College निर्माण करवाया जा रहा है। इससे Sirsa जिला ही नहीं आस पास के सभी जिलों और गांवों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा। इस बनाने के लिए साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया है।
Haryana के CM Nayab Singh Saini 21 नवंबर यानि कल इस Medical College का भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही इस Medical College का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।
BJP नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि CM की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी की बैठक में Medical College के निर्माण हेतु EPC कांट्रैक्ट को मंजूरी मिली थी। 832 करोड़ की लागत से बनने वाले 500 बेड के Medical College से Sirsa के साथ साथ आस पास के सभी गांवों और शहरों को इसकक लाभ मिलेगा।
HLP सुप्रीमो एवं पूर्व विधायक Sirsa Gopal कांडा के प्रयास से Sirsa वासियों की करीब पांच दशक पुरानी मांग पूरी हो रही है। उन्होंने बताया कि Haryana में विधानसभा Election होने के कारण आचार संहिता लग गई और जिस वजह से निर्माण कार्य शुरू होने में टाइम लग गया है । Medical College में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलाजी, फार्माकोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी और कम्युनिटी मेडिसिन जैसे डिपार्टमेंट शामिल होंगे।–Haryana News
EWS Certificate : अब सिर्फ Family ID से बन जाएगा EWS सर्टिफिकेट, जानिए प्रोसैस
इसके साथ-साथ Emergency चिकित्सा, हड्डी रोग, बाल रोग, मनोचिकित्सक, सामान्य शल्य चिकित्सा, श्वसन चिकित्सा, नेत्र विज्ञान, ओटोरहिनालरिंजोलाजी, सामान्य चिकित्सा, त्वचा विज्ञान, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बर्न यूनिट, ICU,PICU, ICC NICU जेल वार्ड, ART वार्ड और प्राइवेट वार्ड भी होंगे। इससे लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा और जगह जगह नहीं भटकना पड़ेगा।–Haryana News
CM करेंगे जनसभा को संबोधित—Haryana News
बोले Gopal कांडा, दशकों का Dream होगा साकार
Sirsa वासियों को मिलेगी उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं कांडा
Sirsa के संस्थापक baba सरसाई नाथ के आशीर्वाद से बनेंगे डॉ.
Sirsa में ही Medical शिक्षा प्राप्त कर बनेंगे Dr. Gopal कांडा
करीब एक हजार करोड़ रुपए की लागत से बनेगा College
Election आचार संहिता की वजह से Medical College के भूमि पूजन में हुई देरी
CM Nayab Singh Saini ने दिखाया साकारात्मक रुख
मजबूती से उठाया था Medical College का मुद्दा
पूर्व गृह राज्य मंत्री ने की अपील
‘ Bhoomi पूजन में शामिल हो Sirsa का जन जन ‘
CM सैनी और सरकार की सोच जन हितैषी Gopal कांडा