Haryana News: चंडीगढ़/अंबाला, 09 दिसम्बर। हरियाणा की सरकार मे ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को कड़े आदेश दिये हैं। अपने कड़े फैसलों और सख्त स्वभाव के कारण पहचाने जाने वाले हरियाणा के गब्बर अनिल विज ने अंबाला छावनी के सादर क्षेत्र की रजिस्ट्री को लेकर लोगों के सामने आ रही बाधाओं को जल्द से जल्द हल करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिये हैं।
Haryana Update: अनिल विज ने रजिस्ट्रियों को लेकर अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश
ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर सादर क्षेत्र मे रजिस्ट्रियों के मुद्दे को लेकर नगर परिषद और एसडीएम कार्यालया के अलग अलग अधिकारियों की संयुक्त बैठक को संभोधित किया।
अनिल विज ने कहा कि पूरे हरियाणा प्रदेश मे रजिस्ट्रियाँ खुल चुकी हैं जबकि अंबाला छावनी के सदर क्षेत्र मे ही क्यों बंद हैं। सख्त लहजे मे उनहोने कहा कि “1977 में एग्रीमेंट हुआ था तो सदर क्षेत्र के बदले केंद्र सरकार को डेढ़ सौ एकड़ भूमि ट्रांसफर की गई थी। ऐसे में सदर क्षेत्र में रह रहे निवासियों को अपनी प्रापर्टी के खरीद बेच में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। रजिस्ट्रियां नहीं होने के चलते लोगों को बेहद परेशानी हो रही है और अधिकारी इस संबंध में जल्द कार्रवाई करते हुए बंद रजिस्ट्रियों की परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करें ताकि जनता को थोड़ी राहत मिले।”
अंबाला मे अपने आवास पर बैठक के दौरान डिस्ट्रिक्ट म्यूनिसिपल कमिश्नर अम्बाला सचिन गुप्ता, नगर परिषद के प्रशासक सतेंद्र सिवाच, ईओ रविंद्र कुहार, तहसीलदार प्रियंका, नायब तहसीलदार सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।