मोदी राज मे पहली बार Silver 1 लाख के पार, दिल्ली मे 24K Gold की कीमत 89 हजार के पार, जानिए gold silver price today

Gold Silver Price today: एक तरफ जहां आम आदमी को महंगाई से राहत के सपने दिखाये जा रहे हैं, वहीं जमीनी स्तर पर महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। घर मे या बाहर जब भी किसी परिवार को शादी विवाह करना होता है तो दूल्हा दुल्हन के लिए सोने या चाँदी के जेवर जरूर बनवाए जाते हैं। बिना इसके शादी मानो अधूरी ही मानी जाती है। एक दौर था जब 2014 मे सोने की कीमत 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम थी, लेकिन उसके बाद सरकार बदलते ही सोने और चाँदी ने ऐसी छलांग लगानी शुरू (gold silver price) की जो आज तक रुकी ही नहीं।

2014 से 2025 के बीच कितने बढ़े सोने और चाँदी के भाव (Gold Price)

BankBazaar की रिपोर्ट के अनुसार, 2014 की बात करें तो उस समय 24K सोने का भाव 28,006 रुपये प्रति 10 ग्राम था। जो उसके बाद बढ़ता बढ़ता आज 89,255.00 Indian Rupee पर पहुँच चूका है। वहीं, 2019 मे मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल मे 24K सोने की कीमत दिल्ली मे 35,220 रुपये थी, यानि 2014-2019 के बीच सोने की कीमत 7 हजार से ज्यादा प्रति 10 ग्राम बढ़ी। उसके बाद तो सोने ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि अमीर वर्ग के लोग तो सोना खरीद ही लेंगे, लेकिन मिडल क्लास और गरीब वर्ग के लिए अब इसे खरीदना सिर्फ लगभग नामुमकिन सा है। 2024 के अंत तक सोना छलांग लगाकर 77 हजार के पार पहुँच चुका था, अब 2025 की बात करें तो सोने का भाव मात्र 3 महीनों मे 89 हजार प्रति 10 ग्राम के पार पहुँच चुका है। अब इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं कि सोने और चाँदी की मार्केट मे कितनी महंगाई बढ़ चुकी है। इसका सीधा सा मतलब है कि जिनहोने सोने का भंडार इकट्ठा किया है उनकी संपत्ति मे जबरदस्त इजाफा हुआ है, लेकिन जो लोग सोने और चाँदी नहीं खरीदे हैं, उनकी जेब हल्की होने जा रही है।

Source link: click here

2014 से 2025 के बीच चाँदी के कितने रेट बढ़े (Silver Price)

वहीं चाँदी की बात करें तो भैया चाँदी ने अभी तक पूरे 103% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यानि चाँदी खरीदने वालों की भी चांदी हो गई। 2014 मे चाँदी की कीमत 43 हजार रुपये किलोग्राम थी, जो 2019 मे गिरकर 40,600 पर आ गई। लेकिन उसके बाद तो चाँदी ने मानो पंख ही लगा लिए। चाँदी उड़ती उड़ती 2025 मे आज 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच चुकी है। यानि 5 साल मे 60 हजार से ज्यादा का मुनाफा। तो भाई अब आप अंदाजा लगा लो कि किसकी बल्ले बल्ले हुई।

source link: click here

Tenant Rules: दिल्ली में किराये पर घर देना हुआ सख्त, मकान मालिकों के लिए नए नियम लागू!

Leave a Comment