Haryana Metro : हरियाणा के इन 5 जिलों में चलेगी मेट्रो, जानिए क्या होगा रूट

Haryana Metro : हरियाणा सरकार द्वारा लगातार हरियाणा को विकसित करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं हरियाणा सरकार ने दिल्ली से करनाल के बीच 135 किलोमीटर रोड पर रैपिड मेट्रो चलाने की सलाह की है और योजना बनाई है जिससे हरियाणा के लोगों को बहुत ही सुविधा मिलेगी साथ ही पैसे और समय की भी बचत होगी इससे हरियाणा के कई शहर वासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है आईए जानते हैं डिटेल में

Haryana Metro : Haryana में Metro के विस्तार को लेकर बड़ी खबर है। बल्लभगढ़ से Palwal तक Metro का विस्तार करने को लेकर DPR पर काम शुरु कर दिया गया है। अब जल्द ही यह न्यू Route बनकर तैयार होगा। बताया जा रहा है कि इस Route पर लगभग 10 से 11 Station बनाए जा सकते है।

Palwal Metro होगी KMP और Haryana ऑर्बिटल Rail से कनेक्ट

इस पर जानकारी देते हुए Haryana मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्रशेखर खरे ने बताया कि Palwal Metro को कुंडली-मानेसर-Palwal एक्सप्रेसवे और Haryana ऑर्बिटल Rail से जोड़ने की Yojana बनाई गई है। हालांकि यह संभव-Haryana Metro होगा या नहीं, इस पर पूरी रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 6 Month के अंदर इसकी डिटेल प्रॉजेक्ट रिपोर्ट तैयार होगी।

Business Idea : Amul का ये आसान सा काम करके आप भी कमा सकते हो मौटा पैसा, जानिए राइट तरीका

इन 5 जिलों को होगा फाइदा–Haryana Metro

जानकारी के मुताबिक Haryana ऑर्बिटल Rail Coridor Palwal रेल्वे Station से लेकर सोनीपत में हरसाना कलांहरियाणा सरकार द्वारा लगातार रेल्वे Station तक बनेगा। इस प्रॉजेक्ट से पलवल, गुरूग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत के लोगों को सीधा फाइदा होगा। इस परिYojana के लिए सोनीपत, झज्जर, गुड़गांव और Palwal जिले के 67 गांवों की करीब 1665 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है।

शुरुआत Haryana Metro

बता दें कि बल्लभगढ़ से Palwal तक Metro नेटवर्क के विस्तार की मांग करीब एक साल पहले शुरू हुई थी। इस साल विधानसभा Chunav के दौरान Palwal में आयोजित जनसभा में PM ने इसकी घोषणा कर दी थी। जिसके बाद से इस प्रॉजेक्ट पर ग्राउंड वर्क शुरू कर दिया गया है।

Leave a Comment