Business Idea : अमूल कंपनी के साथ बिजनेस करना है एक बहुत ही फायदे का सौदा है इसमें आप बहुत ही कम खर्चे में लाखों की कमाई कर सकते हैं अमूल कंपनी आपकी बिक्री पर कमीशन भी नहीं लेता है और यह ऐसा बिजनेस है जो साल भर चलता रहता है आईए डिटेल में जानते हैं कि हम यह बिजनेस कैसे कर सकते हैं और कैसे अच्छी कमाई कर सकते हैं
Business Idea : अगर आप भी इन दिनों छोटा- मोटा Busines करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह news आपके लिए है. जैसा की आपको पता है कि खाने- पीने और daily में इस्तेमाल होने वाले सामानों की बिक्री साल भर होती है. चाहे डिपार्टमेंटल store हो या किराना की शॉप साल भर ये दुकान चलती रहती है.
Amul—Business Idea
वहीं, देश में milk की बिक्री के मामले में Amul एक बड़ा नाम है, आप इससे जुड़कर भी Busines शुरू कर सकते है. अगर सीधे शब्दों में कहा जाए, तो Amul मिल्क प्रोडक्ट सेल करने के लिए फ्रेंचाइजी देता है.–Business Idea
आप भी earn कर सकते हैं अच्छा पैसा–Business Idea
आप Amul के साथ Busines करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. Busines करने का फायदा यह है कि कंपनी आपसे मुनाफे में हिस्सेदारी नहीं मांगती है, दूसरा Amul आपको कमीशन पर सामान भी उपलब्ध करवाता है. ऐसे में आप जितना भी सामान sell करते हैं, आप उतना ही ज्यादा कमीशन earn कर सकते हैं. milk और उससे संबंधित उत्पाद की demand साल भर समान रूप से बनी रहती है, इस वजह से इस Busines के चलने के चांसेस भी कई ज्यादा बढ़ जाते हैं.
इन बातों का रखेँ होगा ध्यान–Business Idea
Petrol Pump : पेट्रोल पम्प खोल कर बनेगे अमीर, जानिए पेट्रोल पम्प खोलने की पूरी prosses
Amul के साथ Busines करने के लिए 2 तरह की फ्रेंचाइजी मिलती है. पहला Amul आउटलेट है, जिसमें Amul रेलवे पार्लर और Amul कियोस्क शामिल है. वहीं, दूसरी तरह की फ्रेंचाइजी में icecream स्कूपिंग पार्लर आता है. इन दोनों की ही लागत अलग होती है. बता दें कि इनके लिए दुकान का साइज भी नियमों के तहत अलग होना चाहिए. अगर आप Amul आउटलेट लेना चाहते हैं, तो आपके पास 150 वर्ग फीट का स्पेस होना चाहिए. इसके विपरीत, अगर आप icecream पार्लर से जुड़ना चाहते हैं तो आपके पास न्यूनतम 300 वर्ग feet जगह होनी चाहिए. आप इस बारे में ज्यादा जानकारी ऑफिशल site के जरिए भी हासिल कर सकते हैं.
Amul आउटलेट Amul रेलवे पार्लर और Amul कियोस्क की फ्रेंचाइजी लेने के लिए 2 लाख रूपये खर्च करने होते हैं. इनमें से 25,000 रूपये की brand सिक्योरिटी, रिनोवेशन के लिए 1 लाख रूपये और उपकरण के लिए 70,000 रुपए शामिल है. इन तीनों आउटलेट के लिए शॉप की size 100 से 150 स्क्वायर फीट की होनी चाहिए. Amul icecream स्कूपिंग पार्लर खोलने का खर्च लगभग 6 लाख रुपए के आसपास आता है, इसमें 50000 सिक्योरिटी डिपाजिट, 4 लाख renovation का खर्च और 1.5 लाख रुपए का मशीनरी का खर्च आता है.