Income Tax Notice : खाते में इतना पैसा होने पर आ जाएगा IT का नोटिस

Income Tax Notice : आजकल लोग कैश रखने की बजाय अकाउंट में पैसा रखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपके अकाउंट में इससे ज्यादा पैसा हो तो आपके घर इनकम टैक्स विभाग का नोटिस आ सकता है इनकम टैक्स के लिए रूल आपको जरूर पता होनी चाहिए वरना आप पर इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ सकता है नीचे जाने डिटेल

Income Tax Notice : आज के समय में Online Payment के चलते लोगों ने कैश रखना बहुत कम कर दिया है। लोग Online Payment को बहुत सेफ मानते हैं। इस कारण वह अपने Account में पैसा जरुर रखते हैं। Bank में रखे गए पैसे पर ब्याज भी मिलता है।

इस बीच कई बार लोग लाखों रुपये अपने Bank Account में जमा करके रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एक LIMIT से ज्यादा पैसा होने पर भी Income Tax विभाग का Notice आ सकता है।

Income Tax को जानकारी होनी जरूरी

देशभर में ज्यादातर लोगों के पास सेविंग Account यानी बचत खाता होता है जिसमें वह अपना पैसा सेव करते हैं और ज्यादातर ट्रांजेक्शन इसी Account से किया जाता है। एक व्यक्ति जितना चाहे उतना पैसा इस Account में रख सकता है।Income Tax Notice

लेकिन इसपर एक शर्त है कि जमा की गई राशि Income Tax के दायरे में नहीं आनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो इससे जुड़ी जानकारी Income Tax विभाग को देनी होगी।Income Tax Notice

इतने लाख से ज्यादा पैसे हैं तो…

आपको बता दें कि ITR विभाग को यह जानकारी होती है कि हर Bank में हर किसी कस्टमर के Account में कितने पैसे जमा हैं। ऐसे में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज की तरफ से यह सुनिश्चित किया गया है कि अगर किसी कस्टमर के Account में एक फाइनेंशियल ईयर में 10 लाख से ज्यादा पैसे जमा हैं तो इसकी जानकारी Income Tax विभाग को दी जाए।

Jio Recharge Plan : 601 रुपए का करवाएँ रिचार्ज, मिलेगा 1 साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा 

म्यूचुअल फंड, कैश डिपॉजिट, बॉन्ड और शेयरों में इन्वेस्टमेंट और फॉरेन करेंसी जैसे ट्रैवलर चेक, फॉरेक्स कार्ड और ऐसी बाकी चीजों को खरीदने पर भी 10 लाख रुपए की यह LIMIT लागू होती है।

Leave a Comment