खुश नहीं भारत के लोग, पाकिस्तान, नेपाल से भी पीछे भारत, क्यों दुखी हैं भारत के लोग? World Happiness Report 2025

दुनिया भर की खुशियों की रिपोर्ट आ गई है, लेकिन भारत वालों की आंखों में आंसू हैं। World Happiness Report 2025 में भारत 147 देशों में 118वें नंबर पर लुढ़क गया। सबसे ज्यादा दुख की बात ये कि पाकिस्तान, ईरान और यूक्रेन जैसे देशों के लोग भी हमसे ज्यादा खुश हैं। भारतीय जनता अब सोच में पड़ गई है – “भाई ये लोग खुश हैं किस चीज़ से?”

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में खुशहाली का स्कोर 4.389 है। जानकार बताते हैं कि स्कोर इसलिए गिरा क्योंकि यहां हर दिन लोग ट्रैफिक में फंसते हैं, दूध में पानी मिलता है, और इंटरनेट स्लो चलता है। वहीं फिनलैंड वालों का स्कोर सबसे ज्यादा है, क्योंकि वहां लोग अपना खोया हुआ पर्स भी ढूंढ लेते हैं। इधर भारत में पर्स खो गया तो समझो ‘रील’ बनाकर अलविदा बोल दो!

दिल्ली के रहने वाले एक भाई साहब ने कहा, “हम कैसे खुश रहें? सुबह उठते ही EMI का मैसेज आ जाता है। ऑफिस पहुंचो तो बॉस कहता है- जल्दी काम पूरा करो। शाम को घर आओ तो बीवी कहती है- ज़रा सब्जी ला देना। इस रिपोर्ट में ‘बीवी के तानों’ का अलग से सेक्शन होना चाहिए था।”

भारत में Grok बुरी तरह फंसा! सरकार बोली- अब जवाब नहीं, सीधे केस होगा

शोधकर्ताओं ने बताया कि खुश रहने के लिए ‘दूसरों से खाना शेयर करना’, ‘साथ में टाइम बिताना’ और ‘ईमानदारी’ ज़रूरी है। इस पर एक भारतीय युवक बोला, “भाई, यहां तो गोलगप्पे वाला भी एक ज्यादा देने से मना कर देता है, और दोस्त अपनी Maggi तक शेयर नहीं करते। कैसे आएगी खुशहाली?”

रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि सबसे खुशहाल वो लोग हैं जो दूसरों पर भरोसा करते हैं। इस पर ट्विटर पर एक यूज़र ने लिखा, “हमने एक बार पड़ोसी से नमक मांगा था, उसने पूछा- ‘तुमने पिछली बार लौटाया था क्या?’ बस उसी दिन से भरोसा करना छोड़ दिया।”

download report- click here pdf

खैर, अब सरकार और जनता दोनों सोच रहे हैं कि खुशी बढ़ाई कैसे जाए? किसी ने सुझाव दिया- “सरकार छुट्टियां बढ़ा दे, ऑफिस में लूडो और कैरम चालू कर दे, और हर महीने Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री दे, देखना अगले साल नंबर 1 हम ही होंगे।”

वैसे भी भारत में लोग खुश तभी होते हैं जब ‘Sale’ लगती है या ‘सरकार फ्री रिचार्ज’ दे देती है। तो जनाब, उम्मीद है अगली रिपोर्ट में हम सिर्फ हंसेंगे, रोएंगे नहीं!

Leave a Comment