Weather Alert : हरियाणा के इन जिलो में घने कोहरे का अलर्ट हुआ जारी

Weather Alert : हरियाणा में मौसम तेजी से बदला है हरियाणा के कुछ जिले ऐसे हैं जिनमे भारी धुंध पड़ रही है जिससे एक्सीडेंट भी हो रहे हैं इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने वेदर अलर्ट जारी किया है इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है नीचे देखिए पूरी डिटेल

Weather Alert : धीरे धीरे Mausam मे बदलाव होने से लगा है । शुक्रवार को Haryana के कई शहरो मे काफी Temperature लुढक गया हैं अगर Haryana के रेवाडी की बात करे तो न्यूनतम Temperature 10.5 Degree Celcius और अधिकतम Temperature 28.0 Degree Celcius दर्ज किया गया।

Kohre का अलर्ट: Mausam विभाग ने Haryana के 4 जिलों में Kohre ज्यादा छाने के आसार है। Mausam विभाग क अनुसार Haryana केथल, करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत में Kohre का अलर्ट दी है। Weather Alert

जानिए कौन सा शहर है सबबे प्रदूषित शहर: वैसे से Haryana मे काफी शहरों मे AQI 300 पर है। लेकिन अभी दो दिन के आंकड़ों को देखें तो चरखी दादरी में AQI का स्तर 500 तक पहुंच गया है। इसी के चलते Haryana में दादरी सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर की सूची में पहुंच गया है।

वहीं सिरसा में यह 488 है। जबकि लगाताद दो दिन से हिसार प्रदूषण के मामले में 5वें नंबर पर है वहीं सोनीपत, गुरुग्राम, फतेहाबाद, जींद, फरीदाबाद में AQI 400 से ऊपर बना हुआ है। दूसरे दिन यानि रविवार को पहले की बजाय रोहतक, बहादुगढ़, भिवानी और धारूहेड़ा में प्रदूषण गंभीर स्थिति में है।

Weather Alert

जैसे जैसे Temperature में गिरावट हो रहा है तथा Mausam बदल रहा है। लोगो की लापरवाही के चलते लोग वायरल बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। रेवाडी व धारूहेड़ा में ओपीडी फुल रही। डाक्टरो के अनुसार त्वचा रोग के 200, बुखार के 350 मरीज, , रेस्पिरेटरी मेडिसिन की ओपीडी में 100 से ज्यादा मरीज आए।Weather Alert

ठंडी से राहत: पिछले दो दिन से ठंडी काफी बढ गई है, लेकिन शुक्रवार व शनिवार को अच्छी धूप हुई जिससे लोगों को राहत मिली। हालांकि पिछले तीन चार दिन स रात में ठंडी पड़ रही है।Weather Alert

Jio Recharge Plan : 601 रुपए का करवाएँ रिचार्ज, मिलेगा 1 साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा 

तेज चलेगी हवा: Mausam विभाग ने चेतावनी दी है आगे दो तीन दिन Mausam बिगडने वाला है। Haryana में उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी हवा धीमी गति से चलेगी। जिससे स्मॉग में कमी आएगी। इतना ही नही हरियााण व एनसीआर मे Mausam के Temperature में गिरावट होने से ठंडी और बढ़ेगी।

Leave a Comment