Vehicle Ban : अगर आपके पास भी यह विकल है तो आपको सावधान होने की जरूरत है भारत सरकार ने ऐलान किया है कि जल्द ही इन वाहनों को बैन किया जाएगा इन वाहनों की वजह से प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ रहा है इसी वजह से सरकार ऐसा कदम उठा रही है नीचे जानिए डिटेल में
Vehicle Ban : आज के समय में हर जगह Pollution बहुत अधिक मात्रा में बढ़ रहा है इन दिनों Delhi NCR ही नहीं, बल्कि देशभर में Pollution के चलते सांस लेना मुश्किल हो गया है। इस बढ़ते Pollution का एक बड़ा कारण Diesell Vehicle को ठहराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जितना Pollution Diesell Vehicle से होता है उतना किसी भी भौतिक उपकरण से नहीं होता है।
जिसके मद्देनजर Diesell Vehicle को बैन करने के फैसला लिया गया है। आपको बता दें NCR में AQI लेवल 600 के पार पहुंच गया है। जिसके चलते GRAP 3 और 4 लागू किया गया है।
Supreme Court ने भी Pollution को लेकर आदेश जारी किए हैं। साथ ही अनिश्चितकाल के लिए सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिये गए हैं। अस्थमा के मरीजों को घर से न निकलने की सलाह दी गई है।। साथ ही सुबह सैर पर भी नहीं जाने को लेकर कहा गया है,।
कब से बैन की तैयारी—Vehicle Ban
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Diesell Vehicle सबसे ज्यादा Pollution करते हैं। अब EV Vehicle को बढ़ावा दिया जाएगा। यही नहीं कुछ ही दिनों में सराकर EV पर Subsidy Yojana की घोषणा भी करने वाली है।
ऊर्जा संक्रमण सलाहकार समिति की ओर से 2027 से Diesell Vehicle की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने की सिफारिश की गई है। यानि सिर्फ ढाई Year तक ही आप Diesell Vehicle चला सकते हैं। उसके बाद कार कंपनीज भी Diesell Vehicle बेचना बंद कर देंगी।Vehicle Ban
IND vs AUS : टेस्ट मैच के दौरान उर्वशी रौतेला ने कही ये बात, ऋषभ पंत के उड़े होश
यहां लगेगा प्रतिबंद
जानकारी के अनुसार शुरुआती दौर में देश के कुछ चुनिंदा शहरों में Diesell Vehicle पर प्रतिबंद लगाया जाएगा। जिन शहरों की आबादी 10 लाख से ज्यादा है। ऐसे शहरों पर शुरूआत में प्रतिबंद लगाया जाएगा।
धीरे-धीरे देश ही Diesell के Vehicle गायब हो जाएंगे। दरअसल मौजूदा समय में देश में 10 Year से ज्यादा पुराने Diesell Vehicle चलाने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। लेकिन हो सकता है कि नए प्रतिबंध के तहत इनमें से भी कुछ Vehicle को इस प्रस्ताव में शामिल कर लिया जाए। सूत्रों का दावा है कि सरकार Diesell Vehicle को लेकर अभी और कड़े फैसले लेने वाली है।Vehicle Ban