Vastu Tips : आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतो के बारे मे बताने वाले है जो बताते है, की आपकी किस्मत खुलने का समय आ गया है | जी हाँ, हमारे आस पास बहुत सी ऐसी घटनाए होती रहती है जिनका भविष्य से बहुत गहरा संबंध होता है जिनको यदि हम पहचान लेते है तो हम पहले ही भविष्य मे होने वाले नुकसान और फायदे के बारे मे जान सकते है आइये विस्तार में जानते है कि ऐसी क्या घटनाए या संकेत हो सकते है
Vastu Tips : हमारे जीवन में Vastu Shastra का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. ये मानते है की आप अपने जीवन में तरक्की करते हुए आगे की और बढ़ना चाहते हो तो आपको Vastu Shastra में बताये गए नियमो का पालन करना जरूरी है इन लक्षणों का पालन कर आप एक सफल और समृद्ध जीवन जी सकते हैं. हमारे Vastu Shastra में कुछ संकेतों के बारे में भी बताया गया गया है. इन्हीं संकेतों में से कुछ ऐसे भी हैं जो आपको जीवन में money की कमी दूर होने की ओर संकेत करते हैं. आज हम आपको Vastu Shastra में बताये गए इन्हीं संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं. ये संकेत जब आपको अपने Home पर देखे तो समझ जाएं कि जीवन में जल्द ही आर्थिक स्थिति ठीक होने वाली है.
पक्षी का घोंसला–(Vastu Tips)
Vastu Shastra के अनुसार यदि आपको आपके अपने आंगन में लगे वृक्ष या फिर बालकनी पर किसी भी पंछी का घोंसला दिखे तो यह एक बढ़िया संकेत है. खासकर तब जब यह घोंसला पंछी का हो तो यह और भीअच्छा होता है. यह सुख, समृद्धि और खुशहाली की तरफ संकेतकरता है. अगर आपको घोंसला दिखाई दे तो यह इस बात की ओर संकेतकरता है कि money से जुड़ी सभी समस्याएं जलदी दूर हो जाएगी।
Vastu Shastra के अनुसार अगर आप नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको अपने घर की उत्तर दिशा में मौजूद खिड़कियों को नियमित रूप से खोलकर रखना चाहिए. इसके अलावा अगर आप नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन सूरज को जल भी चढ़ाना चाहिए. आपको इस जल में थोड़ा सा चावल डालने है.
Home Loan Scheme : मोदी सरकार ने निकाली नई स्कीम, अब सस्ते में मिलेगा होम लोन
काली चींटियों का समूह—(Vastu Tips)
अगर आपको अपने घर पर अचानक से काली चींटियों का समूह दिखाई देता है तो Vastu Shastra में इसे काफी अच्छा माना गया है. इन काली चीटियों को देवी लक्ष्मी का भी प्रतीक माना जाता है. माना जाता है की अगर आपको घरमे ये दिखाई दे तो आर्थिक मुश्किले दूर हो सकती हैं.
छिपकली–(Vastu Tips)
Vastu Shastra में छिपकली का दिखना काफी negetive बताया गया है. लेकिन ऐसा तब नहीं है जब आपको एक साथ तीन छिपकलियां दिखाई देती है, एक साथ तीन छिपकलियों का दिखाई देना काफीअच्छा माना जाता है. माना जाता है कि अगर आपको अपने घर पर तीन छिपकलियां साथ दिखाई दे रही हैं तो यह माता लक्ष्मी जी के आगमन की तरफ संकेत करते हैं. तीन छिपकलियों का एक साथ दिखाई देना money से भरपूर जीवन और सुख शांति की तरफ भी संकेत करता है.–(Vastu Tips)