IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चल रही है और इस टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत भी भारत की ओर से खेल रहे हैं टेस्ट मैच के दौरान उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को कुछ ऐसी बात कह दी जिससे ऋषभ पंत के होश उड़ गए यह मैसेज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है फटाफट जानिए पूरी डिटेल
IND vs AUS : india VS australia सीरीज start हो गई है। ऐसे में bolliwood actres ऊर्वशी रौतेला ने Cricketer ऋषभ पंत को ये प्यार भर मैसेज दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऊर्वशी रौतेला का Cricketer ऋषभ पंत के साथ जोड़ा जाता है। दोनों को social media पर गर्लफ्रेंड-बॉयफेंड तक बताया गया है। एक्ट्रेस भी Cricketer को लेकर बयान देती रही है। लेकिन Cricketer की ओर से इस पर कोई reaction नहीं आया है। आइए जानते है क्या बड़ी बात कही है…
कही ये बात–IND vs AUS
हाल ही में interview में एक्ट्रेस उवर्शी रौतेला ने IND vs AUS सीरीज को लेकर ऋषभ पंत को All the Best कहा। बता दें, कुछ दिनों पहले उर्वशी ने ऋषभ पंत संग अपने relation को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि- RP (ऋषभ पंत) के साथ मुझे जोड़ने वाली अफवाहों को लेकर मैं clear करना चाहती हूं कि ये memes और अफवाहें बिलकुल baseless हैं। मैं अपनी पर्सनल life को प्राइवेट रखना चाहती हूं। मेरा सारा ध्यान अपने career और उस काम पर रहता है जिसके लिए मैं जुनूनी हूं।’–IND vs AUS
Jio Recharge Plan : 601 रुपए का करवाएँ रिचार्ज, मिलेगा 1 साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा
अफवाहें–IND vs AUS
एक्ट्रेस उवर्शी रौतेला को अक्सर match देखते हुए स्पॉट किया जाता था। साल 2022 में उर्वशी ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि उन्होंने “RP” को घंटों तक इंतजार कराया था। इसके बाद से ही पंत और urvashi का नाम साथ जोड़ा जाने लगा।