Trains Canceled: आपको बता दें, की हरियाणा में स्टेशनों का पुनर्निर्माण कार्य रेल यातायात को प्रभावित करेगा। इसलिए 28 जनवरी तक हरियाणा में चलने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि सानेहवाल-अमृतसर रेलखंड के बीच लुधियाना यार्ड पर प्लेटफार्म नंबर-6 व 7 पर पुनर्विकास कार्य से रेल यातायात प्रभावित होगा।
चार ट्रेनें रहेंगी रद्द-Trains Canceled
15 नवंबर से 31 दिसंबर तक हरियाणा में चलने वाली चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। लेकिन अब ये ट्रेनें 28 जनवरी तक रद्द कर दी गई हैं।
ये ट्रेनें रद्द-Trains Canceled
- 28 जनवरी तक लुधियाना-चूरू ट्रेन नंबर 04744 रद्द रहेगी।
- ये भी रद्द 04745 से चूरू-लुधियाना
- ये भी 04743 रद्द हिसार-लुधियाना
- 28 जनवरी तक लुधियाना-हिसार ट्रेन की गाड़ी संख्या 04746 रद्द रहेगी।