Electric Scooter : दुनिया का पहला इलैक्ट्रिक स्कूटर था ये, जानिए फिचर और कीमत

Electric Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज आजकल बहुत ज्यादा चला हुआ है भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लोग बहुत ज्यादा खरीद रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में 25 साल पीछे हैं दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 साल पहले बना था नीचे जानिए पूरी डिटेल में

Electric Scooter : World के पहले Electric 2-व्हीलर का जिक्र तो करीब 130 Year पहले मिलता है. लेकिन आम जनमानस जिस Electric बाइक या Electric Scooter को पहली बार इस्तेमाल कर पाया और जो पहली बार कमर्शियली उपलब्ध हुआ, वह बना था Year 1994 में. भारत में अब जाकर Electric Vhicle का क्रेज शुरू हुआ है और खुद का Electric Scooter बनाने के मामले में तो भारत करीब 25 Year पीछे है.

1st Electric Bike Honda Company ने Develope की थी. इसका नाम Honda CUV ES रखा हुआ था. इस नाम का एक पूरा फुल फॉर्म भी बना था. इसका नाम Clean Urban Vehicle Electric Scooter था. अब इसी कॉन्सेप्ट Honda अपना नया Electric Active स्कूटर लेकर आया है.

मॉर्डन स्कूटर की इंस्पिरेशन बना ये स्कूटर

Honda का ये Electric Scooter उस समय के पॉपुलर Model Honda Dio स्कूटर पर बेस्ड था. इसे उस समय लिमिटेड नंबर में केवल जापान में बेचा गया था. उस समय बैटरी टेक्नोलॉजी और बैटरी चार्जिंग फैसेलिटी का इतना बोलबाला नहीं था. लेकिन Honda ने इस स्कूटर पर आगे काम करना जारी रखा. उस दौर में ये स्कूटर 38 मील यानी करीब 60 किमी की रेंज देता था और इसकी एवरेज स्पीड करीब 25 किमी प्रति घंटा थी.

हालांकि इसी Model पर Company 2009 में EV-Neo, 2018 में PCX Electric स्कूटर को डेवलप किया. वहीं अब Company ने 2024 में CUV e और ICON e को lonch करने की बात कह दी है.

वैसे Honda यहीं नहीं रुकने वाली है. उसने भारत में अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर ‘एक्टिवा’ का Electric वर्जन उतारने का भी ऐलान कर दिया है. ये इसी Year नवंबर में या अगले Year की शुरुआत में ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया जा सकता है.

Honda EV : होंडा अपना पहला इलैक्ट्रिक स्कूटर करेगा लॉन्च, मिलेंगे ये फिचर्स

भारत ने बनाया अपना Electric स्कूटर

भारत ने Year 2018 में अपना पहला स्मार्ट Electric Scooter लॉन्च किया. ये काम किया एथर एनर्जी ने, जिसे आईआईटी मद्रास के दो इंजीनियर्स ने 5 Year की मेहनत के बाद डेवलप किया था. एथर 450 को भारत के पहले Electric Scooter के तौर पर पहचान मिली. हालांकि उससे पहले 2006 में YoBikes ने इंडिया के अंदर अपने लिमिटेड रेंज वाले Electric Scooter लॉन्च किए थे.

Leave a Comment