अब 8 लाख में मिलने वाली है Tata Nexon Sunroof SUV, इस दिवाली जीरो डाउन पेमेंट पर लाएं घर

Tata Nexon Sunroof SUV – सनरूफ वाली एसयूवी किसे नही पसंद… अब तो यूथ में मानों इसका अलग ही क्रेज सिर चढ़ के बोल रहा है. यूथ की फरमाइश को ऐसे में पूरी कर रही है टाटा मोटर्स की ये एसयूवी.


Tata Nexon Sunroof SUV जोकि 6 गियर मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है इसमें सेफ्टी के लिए ओवर स्पीडिंग, दो एयरबैग, चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट, सीट बेल्ट अलार्म दिए गए हैं.


10 लाख वाली Tata Nexon Sunroof SUV 8 लाख में

Tata Nexon Sunroof SUV की कीमत 10 लाख रुपए से ऊपर ही होती है, लेकिन हम आपको सनरूफ वाली टाटा नेक्सन कार के बारे में बता रहे हैं जो कि आप केवल 8 लाख रूपए में ले सकते हैं.

सनरूफ वाली इस Tata Nexon Sunroof SUV को खरीदने के लिए आपको कोई डाउन पेमेंट भी नहीं देना होगा. दरअसल आप इस टाटा नेक्सन एसयूवी को ईएमआई पर अपने घर इस दिवाली ला सकते हैं.

Tata Nexon Sunroof SUV इजन –

टाटा मोटर्स की नेक्सन एसयूवी की सेल की बात करें तो बीते 7 साल में 7 लाख यूनिट सेल की गई है. Tata Nexon Sunroof SUV में आपको 1199cc का इंजन मिलता है. जो 118 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. टाटा मोटर्स की इस एसयूवी में 17.33 किमी का माइलेज मिलता है.


टाटा मोटर्स की ये Tata Nexon Sunroof SUV 6 गियर मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. इस एसयूवी में सेफ्टी के लिए ओवर स्पीडिंग, दो एयरबैग, चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट, सीट बेल्ट अलार्म दिए गए हैं, इस वजह से एसयूवी को ग्लोबल NCAP में 5 स्टार रेटिंग दी गई है.

कहां मिलेगी 8.81 लाख में Tata Nexon Sunroof SUV ?


जिस टाटा Nexon Sunroof SUV के बारे में यहां बात की जा रही है वो सेकेंड हैंड है और इसे आप कार्स 24 से खरीद सकते हैं. कार्स 24 की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ये नेक्सन एसयूवी 2023 मॉडल है और ये केवल 10 हजार 555 किमी चली है. नेक्सन की ये एसयूवी आपको कई दूसरे प्लेटफॉर्म Droom और OLA कार्स पर भी थोड़ी अगल कीमत में मिल सकती है.


अगर आप इसके सेकंड ओनर बनना चाहते हैं तो बिना डाउन पेमेंट के आप इस एसयूवी को केवल 16,768 रुपए की ईएमआई पर घर ला सकते हैं.

Also Read :

Car के शौकीन लोगों के लिए Ferrari F80 हुई लॉन्च, इस कीमत की है सबसे पावरफुल कार

Tata को टक्कर देने आ गई Maruti Brezza CNG, खास सेफ्टी फीचर्स से है लैस

Leave a Comment