SIP Formula : SIP के ‘Triple 5’ फॉर्मूले से हर महीने मिलेगे 2.5 लाख

CMC College : समय से पहले रिटायर होने वालों के लिए खुशखबरी है अब आप भी SIP का ये फार्मूला अपनाकर आसानी से करोड़पति बन सकते हैं SIP का ट्रिपल 5 फार्मूला से आप हर महीने आप 2.5 लाख रुपए पेंशन भी आसानी से पा सकते हैं इसके लिए आपको लंबे समय तक निवेश करना पड़ेगा, नीचे जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल…

जल्दी शुरुआत करनी क्यों है जरूरी ?


रिटायरमेंट की प्लानिंग जल्दी शुरू करने से कंपाउंडिंग का पूरा लाभ आपको मिलेगा . 25 साल की Age में SIP को Start करने से बड़ा कॉर्पस जल्दी तैयार किया जा सकता है.

  • (1) 5: 5 साल पहले रिटायरमेंट
    Triple 5 का पहले 5 से मतलब है 5 साल पहले रिटायरमेंट. जल्दी प्लानिंग करके आप 55 की Age में ही 5 करोड़ का कॉर्पस जुटा सकेंगे
  • (2) 5: हर साल SIP में 5% की बढ़ोतरी
    हर साल अपनी SIP को 5% बढ़ाएं. इससे इन्वेस्ट की राशि धीरे-धीरे बढ़ेगी और कंपाउंडिंग की ताकत के चलते बड़ी पूंजी बन जाएगी
  • (3) 5: 5 करोड़ का टारगेट
    5% की वृद्धि के साथ Invest जारी रखने पर 55 साल की Age तक 5 करोड़ का कॉर्पस बन जाएगा, जिससे रिटायरमेंट की चिंताएं भी खत्म हो जाएगी

कैसे जुड़ेंगे 5 करोड़?


Example के तौर पर, अगर 1000 रुपये की SIP हर साल 5% बढ़ाई जाए और 11% Return मिले, तो 30 साल बाद आपका total कॉर्पस 5.20 करोड़ हो जाएगा

रिटायरमेंट के बाद की पेंशन


रिटायरमेंट के बाद 5.20 करोड़ पर 6% FD ब्याज पर सालाना 31.20 लाख मिल जाएंगे , जिससे हर महीने करीब 2.60 लाख की Pension बनेगी.

Leave a Comment