School Holiday : आने वाले 5 दिनों में लगातार स्कूल बंद रहेंगे 31 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी होने वाली है स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए अपडेट बहुत ही जरूरी है अगर आप भी इसकी पूरी जानकारी जानना चाहते हैं कि यह छुट्टियां क्यों है तो नीचे जानिए
School Holiday : दिवाली की छुट्टियों के बाद फिर एक बार राज्य में 5 दिन तक का लगातार छुट्टी होने वाली है। इस बार फिर से बच्चों और टीचर्स को लंबी छुट्टी मिलेगी। जानकारी के अनुसार मध्यप्रप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शीतकालीन छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
जिसके तहत प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी। ये छुट्टी Year के अंतिम दिन 31 Dec. से शुरू होगी। इस कारण बच्चे परिवार के साथ धूमधाम से नए Year का जश्न भी मना सकेंगे।School Holiday
Family ID : बेरोजगार युवाओं को मिलेगा फायदा, Family ID में आया नया अपडेट
शीतकालानी छुट्टी 31 Dec. दिन मंगलवार से शुरु होकर 4 Jan दिन Saturday तक रहेगा। इस कारण अब बच्चों को परिवार के बीच नया Year मनाने का मौका मिलेगा।School Holiday
टीचर्स की भी रहेगी छुट्टी—School Holiday
Sarkar द्वारा घोषित किए गए शीतकालीन छुट्टी में बच्चों से लेकर टीचर्स तक सभी की छुट्टी रहेगी