School Holiday : लगातार 5 दिनों तक स्कूलों की रहेगी छुट्टी, फटाफट जानिए

School Holiday : भारत में सर्दियों का दौर शुरू हो चुका है आने वाले कुछ महीनो में बहुत तेज सर्दी पड़ने वाली है किसी को देखते हुए सरकार ने 5 दिनों की छुट्टी की है आने वाले इन 5 दिनों में स्कूलों की छुट्टी रहेगी फटाफट जानिए पूरी डिटेल

School Holiday : दिवाली की छुट्टियों के बाद फिर एक बार राज्य में 5 Day तक का लगातार Holiday रहने वाला है। इस बार फिर से बच्चों और टीचर्स को लंबी Holiday मिलेगी। जानकारी के अनुसार मध्यप्रप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शीतकालीन Holiday का ऐलान कर दिया गया है। जिसके तहत प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट Schools में Holiday रहेगी। ये Holiday साल के आखिरी Day 31 दिसंबर से शुरू होगी। इस कारण बच्चे परिवार के साथ धूमधाम से नए साल का जश्न भी मना सकेंगे। —School Holiday

शीतकालानी Holiday 31 दिसंबर Day मंगलवार से शुरु होकर 4 जनवरी Day शनिवार तक रहेगा। इस कारण अब बच्चों को परिवार के बीच नया साल मनाने का मौका मिलेगा।

NHAI Rules : फास्टैग के लिए नए नियम हुए तय, अब देना पड़ सकता है दौगुना टोल

टीचर्स की भी रहेगी छुट्टीSchool Holiday

सरकार द्वारा घोषित किए गए शीतकालीन Holiday में बच्चों से लेकर टीचर्स तक सभी की Holiday है।

Leave a Comment