Salary Hike : कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी होगी 17,990 से बढ़कर 51,451, जानिए क्या है FF ?

Salary Hike : सरकारी कर्मचारी काफी समय से नए वेतन आयोग का इंतजार कर रहे हैं अगर आप भी एक सरकारी कर्मचारी है तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है फिटमेंट फैक्टर में जल्द ही सरकार बढ़ोतरी कर सकती है जिससे कर्मचारियों की सैलरी 17990 से बढ़कर 51451 हो सकती है अगर आप भी इसकी पूरी कैलकुलेशन जानना चाहते हैं तो नीचे जानिए डिटेल में

Salary Hike : केंद्रीय Employees और Pension भोगियों के लिए अच्छी खबर है. आंठवा पे कमीशन में इनकी Pension और Salary में वृद्धि हो गी. Employees की हित के लिए काम करने वाली संस्था नेशनल काउंसिल ऑफ जॉवंट कंसल्टेटिव मशीनरी यानी (NC-JCM) के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने हाल ही में Fitment Factor में वृद्धि की बात कही है. उन्होंने Govt को 2.86 Fitment Factor में वृद्धि करने का सुझाव दिया है. अगर ऐसा होता है तो, केंद्रीय Employees की न्यूनतम Salary 51, 451 हो जाएगी.

देश में बढ़ती महंगाई दर को देखते हुए NC-JCM के सचिव ने Govt से 8 वें Pay Commission में Fitment Factor 2.86 करने की डिमांड की है. पिछले यानी 7th Pay Commission में Fitment Factor में वृद्धि कर 2.57 करने की सिफारिश की गई थी, जिसे Centre Govt ने मान लिया था. उसके बाद Sarkari Employees का Minimum Pay 7,000 से ज्यादा होकर 17,900 रुपये हो गया था. इस बार Fitment Factor को 2.86 करने की डिमांड की गई है. अगर ये मान ली जाती है, तो Employees का न्यूनतम Pay 17,990 रुपये से बढ़कर 51,451 रुपये होएगा. हालांकि, Govt की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं, न्यूनतम Pay 34,000-35,000 रुपये तक बढ़ेगा. इन News पर शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि यह न्यूज़ झूठी है. हम Fitment Factor 2.86 करने की डिमांड कर रहे हैं.

8th Pay Commission : यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों को मिलेगी ज्यादा पेंशन

क्या है Fitment FactorSalary Hike

Fitment Factor वह गुणांक होता है, जिसकी हेल्प से Govt Salary और Pension में संशोधन करती है. इसी के आधार पर Salary में इजाफा किया जाता है. जब 7th Pay Commission लागू हुआ था. तब भी Fitment Factor 2.57 करने की सिफारिश हुई थी. इस बार भी Govt को Fitment Factor बढ़ाने के लिए सुझाव दिया गया है, जोकि महंगाई की बढ़ती दर के हिसाब से सही बता रहे है.Salary Hike

कब तक बनेगा 8th पे कमीशन

आंठवा पे कमीशन को लेकर कर अभी तक Govt की ओर से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि इयर 2026 में इसका गठन किया जाएगा. सभी Sarkari Employees और पेंशनधारकों को आंठवा पे कमीशन में बड़े संशोधन की उम्मीद है.Salary Hike

Leave a Comment