Rohtak News : हरियाणा वालों के लिए नई अपडेट सामने आई है रोहतक जिले में प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं पहले पांचवी तक के स्कूल बंद थे लेकिन अब 12वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे फटाफट जानिए पूरी डिटेल में
Rohtak News : हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है, बढ़ते Pollution के चलते Rohtak जिलें में 12th Class तक के सभी सरकारी और निजी Schools को Close कर दिया गया है और इसके आदेश भी जारी कर दिये गया है। इससे पहले 5th Class तक के स्कूल Close थे। लेकिन Pollution के बढ़ते स्तर को देखते हुए Rohtak के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने ये ऐलान कर दिया है। अगले आदेश तक 12th Class तक की कक्षाएं Close रहेंगी।
जिला मजिस्ट्रेट ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने रविवार को 5th Class तक की कक्षाएं Close करने का आदेश जारी किया था। वहीं, 19 नवंबर को पत्र जारी कर 20 नवंबर से 12th Class तक की कक्षाएं Close कर दी गई हैं।–Rohtak News
Haryana News : हरियाणा के इन जिलो को मिली बड़ी सौगात, बिछेगी नई रेल लाइन
वायु गुणवत्ता खराब—Rohtak News
NCR के अंतर्गत जिला में AQI पिछले 24 घंटों में अधिकांश समय बहुत खराब श्रेणी में रहा है। कक्षाओं के लिए जिला Rohtak के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में भौतिक कक्षाओं के स्थान पर ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। साथ ही अगले आदेशों तक 12th Class तक की फिजिकल रूप से कक्षाएं नहीं लगेंगी।–Rohtak News