Rohtak News: रोहतक के उभरते हुए बॉक्सर सागर चौहान ने बैंकॉक, थाईलैंड में हुई प्रोफेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के अलीवाज को नॉकआउट कर वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर लिया। उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर रोहतक पहुंचने पर परिजनों और प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया।
अलीवाज को चुनौती देकर भारत के लिए जीता वर्ल्ड टाइटल-
सागर चौहान ने बताया कि 30 जनवरी से 1 फरवरी तक बैंकॉक में हुई इस प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पाकिस्तान के अलीवाज ने उन्हें चुनौती दी थी। सागर ने इस चुनौती को स्वीकार किया और सातवें राउंड में ही अलीवाज को नॉकआउट कर भारत के लिए वर्ल्ड टाइटल जीत लिया।
पाकिस्तानी बॉक्सर का अटूट रिकॉर्ड तोड़ा-
सागर के मुताबिक, अलीवाज अब तक कोई भी फाइट नहीं हारा था और वह एक मजबूत दावेदार था। लेकिन जब वर्ल्ड टाइटल की लड़ाई हुई, तो 10 राउंड के मुकाबले में सिर्फ 7 राउंड के भीतर ही सागर ने उन्हें नॉकआउट कर दिया और खिताब पर कब्जा कर लिया।
रोहतक में भव्य स्वागत-
इस बड़ी जीत के बाद सागर चौहान जब रोहतक लौटे, तो शहरवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। दिल्ली बाईपास से लेकर वाल्मीकि चौक तक विजय जुलूस निकाला गया। इस दौरान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मान प्रकट किया गया।
10 और 20 रुपये के सिक्कों पर बड़ा अपडेट: RBI ने अफवाहों पर लगाया विराम