Road Accident: अयोध्या में आज हुआ बड़ा हादसा, 15 घायल, 2 महिलाओं समेत तीन की मौत!

Road Accident: आपको बता दें की आज एक दुख की खबर सामने आई हैं। अयोध्या जिले के कोतवाली रुदौली अंतर्गत कूढ़ा सादात गांव के पास हाईवे पर लखनऊ मेदांता में तैनात डॉक्टर व स्टाफ समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

Road Accident: आपकी जानकारी के लिए बता दें की शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सवारियों से भरी ट्रैवलर समेत तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसा उस समय हुआ जब कुढ़ा सादात के पास एक ट्रेलर कट से मुड़ रहा था, तभी ब्रेक लगाते समय लखनऊ की ओर से आ रही कार उससे टकरा गई।

दो महिलाओं समेत तीन की मौत (Road Accident)

हमें मिली सूचना के अनुसार आपको बता दें की हादसे में कार सवार पांच लोगों में से दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई, जबकि ट्रैवलर सवार करीब 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रुदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और पीछे आ रही ट्रैवलर ने आपस में टकराए दोनों वाहनों को टक्कर मार दी।

बाकी घायलों का इलाज जारी है. पुलिस के मुताबिक, घायल लोगों को सीएचसी भेजा गया और जे हाईवे पर क्रेन की मदद से घायल वाहनों को हटाया गया. हाईवे साफ़ कर दिया गया हैं, जहां मौजूद डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत बताया और 2 की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें- NTPC Green Energy IPO खुल रहा है 4 दिन बाद, 10000 करोड़ का बुक बिल्ट Issue

Leave a Comment