Railways: कोहरे की वजह से घंटों देरी से चल रही ट्रेनें, जानिए किन ट्रेनों का टाईम बदला

शुक्रवार को भी कोहरे ने रेलयात्रियों को परेशान कर दिया। मुंबई राजधानी और भुवनेश्वर राजधानी की कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। वहीं, गरीब रथ कम से कम 14 घंटे की देरी से अपने निर्धारित समय पर पहुंचेगी।

कई ट्रेनों का समय बदला (train time table changed)

साथ ही, दिल्ली में देरी से पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है। सवा पांच बजे की जगह 13.35 घंटे के विलंब से शाम 6.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा गरीब रथ विशेष रवाना होगी, जबकि हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस दोपहर 12.53 की जगह 4.27 घंटे के विलंब से शाम 5.20 बजे रवाना होगी।

जानकारी के अनुसार हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2.35 घंटे और हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस पौने तीन घंटे के विलंब से चलेगी।

सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ विशेष-13 घंटे
चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस-साढ़े तीन घंटे
इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस-पौने तीन घंटे
चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस-तीन घंटे
दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-सवा छह घंटे
हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस-तीन घंटे
विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस- सवा पांच घंटे
बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस-ढाई घंटे
नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस-ढाई घंटे
एमएमसीटी-नई दिल्ली मुंबई राजधानी एक्सप्रेस-साढ़े चार घंटे
बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-पौने नौ घंटे
भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-सवा सात घंटे
वास्को डी गामा-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस-पौने तीन घंटे
उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस-ढाई घंटे
केएसआर बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस-पौने चार घंटे
मानिकपुर हजरत निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- सवा पांच घंटे
दुर्ग- हजरत निजामुद्दीन छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-तीन घंटे
य़शवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-सवा तीन घंटे
रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस भोपाल एक्सप्रेस-सवा तीन घंटे

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे और बारिश ने बढाई मुश्किल, कई ट्रेने और उड़ाने रद्द

Leave a Comment