Railway Rules : भारत में बहुत ज्यादा लोग शराब पीते हैं कुछ लोगों को शराब की इतनी ज्यादा लत लगी हुई है कि वह सुबह से लेकर शाम तक शराब पीते हैं और कुछ लोग तो शराब लेकर भी सफर करते हैं अगर आप भी शराब लेकर ट्रेन में सफर करते हैं तो यह खबर जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है ट्रेन में शराब लेकर जाने वालों के लिए रेलवे की तरफ से एक नियम है अगर आप इन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आप पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है नीचे जानिए पूरी डिटेल में
Railway Rules : Alcohol पीना और Alcohol के साथ सफर करना दोनो अलग चीजें है। आप अपने घर में जितना चाहे Alcohol पी सकते है लेकिन Alcohol को साथ लेकर यात्रा करने को लेकर नियम तय है। Alcohol पीने वालों के मन में अकसर ये सवाल रहता है कि क्या वो Train में Alcohol लेकर यात्रा कर सकते है या नही? आज हम आपकी इसी दुविधा का समाधान आपको बताने वाले है। अधिकतर लोग नही जानते है कि वो कितनी Alcohol लेकर यात्रा कर सकते है।
ये तो आप जानते ही है कि Train में यात्रा करना जितना आरामदायक है उससे भी ज्यादा किफायती भी है। Train में आप अपने सामान के साथ आसानी से सफर कर सकते है। लेकिन क्या आप Alcohol लेकर Train में सफर करने वाले है तो ये खबर आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए। आप जान लें कि अगर Train में Alcohol ले जाने की अनुमति है तो आप कितनी मात्रा में Rail में Alcohol के साथ यात्रा कर सकते है ओर वो भी किन शर्तो के साथ।
बहुत से लोगों के मन में ये भी सवाल उठते है कि क्या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में Alcohol की बोतल ले जाने पर जुर्माना या सजा हो सकती है? इसके अलावा भारतीय रेलवे की ओर से Alcohol को लेकर क्या नियम हैं? ऐसे सवालों के जवाब जानने के लिए आप इस खबर को अंत तक पढ़ें।
जान लें Train में Alcohol ले जाने को लेकर क्या है नियम (Railway Rules)
देश में नियम कानूनों का सख्ती से पालन कराना देश के प्रशासन का कर्तव्य होता है। और इस सब का पालन करना आम नागरिक का भी उतना ही कर्तव्य है। Alcohol को लेकर भी नियम तय है। खासतौर पर Train में जब Alcohol ले जाने की बात आए तो इसे लेकर तो सख्त नियम तय है। Railway विभाग की ओर से भी इनका पूरा पालन किया जाता है। रेलवे की ओर से एक्ट 1989 के तहत Alcohol को लेकर कई नियम हैं जिसके बारे में हर यात्री को जानना चाहिए।
क्या Train में ले जा सकते है शराब ? (Railway Rules)
यदि आपके मन में ये सवाल है कि क्या आप Train में Alcohol ले जा सकते है और अगर ले जाने वाले है तो कितनी मात्रा में आप अपने साथ Alcohol अपने साथ कैरी कर सकते है तो आज हम आपको इसी से संबंधित नियमों से अवगत कराने वाले है। ये सबसे पहले इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस राज्य से किस राज्य में यात्रा करने वाले है। दरअसल, कई राज्यों में शराबबंदी है और वहां Alcohol ले जाना जुर्म हैं।
Train में कितनी मात्रा में ले जा सकते है Alcohol (Railway Rules)
आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि आप Train में अपनी मर्जी से कितनी भी Alcohol लेकर नही घूम सकते है। Train में Alcohol लेकर जाने में सरकार ने एक सीमा तय की हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि Train में एक व्यक्ति 2 लीटर से ज्यादा Alcohol लेकर यात्रा नहीं कर सकता है। केवल इतना ही नही, जो Alcohol आप अपने साथ लेकर Train में जा रहे है वो बोतल पूरी तरह से कवर पैक और सीलबंद होनी चाहिए। हालांकि, Train में Alcohol ले जाने की अनुमति तभी है जब आप उस राज्य जा रहे हों जहां Alcohol पर प्रतिबंध नहीं है।
UP Scheme : इस फसल की खेती करने वाले किसानों को मिलेगी 12 हजार रुपये की सब्सिडी
किन राज्यों में है Alcohol पर प्रतिबंद्ध (Railway Rules)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के हर एक राज्य में Alcohol को लेकर नियम और कानून अगल-अलग है क्योंकि भारतीय संविधान में सभी राज्यों को नियम खासकर Alcohol के लिए अपने नियम बनाने की आजादी है। इसलिए हर राज्य में Alcohol की बिक्री से लेकर उपभोग तक के लिए नियम तय किए गए हैं। बिहार, गुजरात, लक्षद्वीप और नागालैंड जैसे राज्यों में Alcohol के सेवन से लेकर उससे जुड़ी सभी तरह की एक्टिविटी पर रोक है। इसलिए अगर आप इस राज्य में जाते हैं तो Train में Alcohol ले जाने पर प्रतिबंध होता है। नियम न मानने पर जुर्माना और यहां तक कि जेल भी हो सकती है।
रेलवे अधिनियम 1989 का प्रावधान (Railway Rules)
Train में Alcohol ले जाने को लेकर सजा भी हो सकती है और अगर इस सजा के बारे में नही जानते है तो आपको बता दें कि कि रेलवे अधिनियम 1989 के तहत कोई व्यक्ति रेलवे प्लेटफार्म या रेलवे स्टेशन के किसी भी स्थान पर खुलेआम Alcohol नहीं पी सकता है और ना ही Alcohol की बोतल लेकर जा सकता है। ऐसा करने वाले को रेलवे अधिनियम 1989 के तहत दंडित किया जा सकता है। इसके तहत 6 महीने की सजा और 500 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। आप जेल की हवा खा सकते है।