Railway Rules : Reel बनाने वालों सावधान, रेलवे ने नए नियम किए लागू

Railway Rules : Reel बनाने वाले लोगों ने तो अपनी हदें ही पार कर दी है अपनी जान जोखी में डालकर लोग Reel बनाते हैं इसी को देखते हुए नए नियम लागू किए गए हैं Reel बनाने वालों खुद की जान तो खतरे में डालते हैं साथ में लाखों लोगों की जान भी जो ट्रेन में सफर कर रहे हैं उनको भी खतरे में डालते हैं नीचे जानिए फटाफट पूरी डिटेल

Railway Rules : Railway Bord ने सभी जोन के अधिकारियों से कहा है कि यदि Reel बनाने वाले सुरक्षित Train परिचालन के लिए खतरा पैदा करते हैं या कोच तथा Railway परिसर में यात्रियों को असुविधा पहुंचाते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें. Railway Bord का यह निर्देश हाल ही में सामने आए उन मामलों के बाद आया है, जिनमें लोगों ने अपने मोबाइल फोन से Train की पटरी और चलती Train में स्टंट के Video बनाकर Train सुरक्षा के साथ समझौता किया है.

यात्री की जान से कर रहे हैं खिलवाड़Railway Rules

Railway Bord के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “लोगों ने Reel बनाने की सारी हदें पार कर रखी हैं. वे न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि Train की पटरी पर चीजे रखकर या वाहन चलाकर तथा चलती Train में जानलेवा एक्शन करके सैकड़ों Train यात्रियों की जान को भी खतरे में डालते हैं.”

Reel के चक्कर में हुए हादसेRailway Rules

उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया Viral होने वाले वायरल Video में देखा गया है कि लोग Selfy लेते समय Train के पास आकर ट्रैक के बहुत ज्यादा करीब चले गए, यह समझे बिना कि एक Train कम समय में कितनी लंबी दूरी तय कर सकती है और इस कारण वे Train की चपेट में आकर अपनी ज़िदगी गंवा बैठे.”-Railway Rules

Audi New Car : Audi की ये कार मचा देगी तहलका, मिलेंगे ये फीचर्स

नहीं बरती जाएगी ढील

Railway Bord के अधिकारियों के अनुसार Railway सुरक्षा बल और राजकीय Railway पुलिस को मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए Reel बनाने वाले लोगों के खिलाफ कोई ढील न बरतने की नीति अपनाने के लिए कहा गया है.

Leave a Comment