PM Awas 2.0 : अब आपका भी घर बनाने का सपना पूरा होने वाला है हाल ही में सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट 2 लागू करने की बात कही है इससे गरीब परिवारों को जल्द ही घर मिल जाएगा और गरीब परिवारों का भी घर लेने का सपना पूरा हो जाएगा अगर आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे सारी जानकारी दी हुई है
PM Awas 2.0 : अपने खुद के Ghar का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. क्योंकि अब उनका यह Dream जल्द पूरा होने वाला है, जिससे वे अपना जीवन अच्छे से बीता सकें. Govt ने इसकी Process शुरू कर दी है. Center Govt ने जरुरतमंद लोगों के लिए PM Awas Scheme Part-2 लॉन्च कर दी है. इसके लिए जल्द आवेदन शुरू हो जाएंगे. खास बात है कि इस Scheme में सिर्फ BPL Card धारक ही नहीं बल्कि मध्यम वर्गीय Family के लोग भी आवेदन कर सकते हैं.–PM Awas 2.0
Center Govt ने प्रदेश के सभी Nagar Nigamों को पत्र भेजा है. गुरुग्राम Nagar Nigam के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने Scheme के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि Center Govt ने PM Awas Scheme Part-2 के लिए कुछ मापदंड तय किए हैं. इन मापदंडों के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एमआईजी परिवार, जिनके पास कहीं भी Ghar नहीं है. वे PM Awas Yojana- शहरी 2.0 के तहत Ghar खरीदने या उसके निर्माण के लिए पात्र होंगे. खास बात है कि Scheme का लाभ तभी मिलेगा, जब पूरे देश में कहीं भी आपके नाम पर Ghar नहीं है.
Scheme के लिए ऑनलाइन होगा आवेदन
आयुक्त गर्ग ने बताया कि Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. जल्द ही इसके लिए पोर्टल Open किया जाएगा. Nagar Nigam आयुक्त ने बताया कि Center Govt की गाइडलाइन्स की मानें तो आवेदन करने वाले व्यक्ति के Family के सदस्यों का आधार No.Mobile से Link होना जरुरी है. No.Link नहीं होगा तो OTP नहीं जाएगा और आवेदन निरस्त हो जाएगा.–PM Awas 2.0
Haryana Big News : हरियाणा में नए जिले बनाने पर सरकार ने लगाई रोक, जानिए क्यों ?
Nagar Nigam की टीम करेगी सत्यापन—PM Awas 2.0
गर्ग ने आगे बताया कि आवेदन करने के बाद Nagar Nigam की टीम जमीन पर जाकर सत्यापन करेगी. Apply के दौरान दी गई जानकारियों सत्यापन के दौरान अगर wrong मिलती हैं तो आवेदन रद्द कर जाएगा.