Petrol Pump Tips : गाड़ी बाइक या किसी भी साधन में तेल या डीजल डलवाते समय आपको पेट्रोल पंप पर इन बातों का बेहद खास ध्यान रखना चाहिए वरना आपके साथ फ्रॉड हो सकता है दरअसल कई ऐसे मामले अभी तक सामने आ चुके हैं जिनमें लोगों के साथ फ्रॉड हो चुका है कुछ लोग मशीन में सिर्फ जीरो की तरफ देखते रहते हैं जिनसे उन्हें लगता है कि वह फ्रॉड होने से बच जाएंगे लेकिन कुछ ऐसी बातें और भी है जिन्हें आप अनदेखा करके अपने साथ फ्रॉड करवा सकते हैं पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाते समय आपको इन बातों का बेहद खास ध्यान रखना चाहिए
Petrol Pump Tips : Car या Bike चलाने वाले लोगों को अक्सर Petrol Pump जाना होता ही है, जहां वो अपनी जरूरत के हिसाब से Petrol डलवाते हैं. लेकिन कई Petrol Pump वाले इसकी आड़ में धोखाधड़ी भी कर लेते हैं. ऐसे कई मामले हैं जिनमें ये Petrol Pump पर ग्राहकों के साथ ज्यादा Fraud होता है.
ऐसे में आज हम आपको अपनी इस खबर में कुछ ऐसे रीज़न के बारे में बताएँगे , जिनके चलते कई बार आपकी jeb को चापट लग जाती है. कुछ धोखेबाज Petrol Pump मालिक कई तरह से लोगों को Dhokha देते हैं. कई मामलों में वे कम ही Petrol भरते हैं, तो कभी-कभी वे Petrol के ज्यादा पैसे वसूलते हैं. आप थोड़ी सी Safty रखकर इस तरह के नुकसान से बच सकते हैं.
Petrol Pump पर ठगी से बचने के तरीके है ये –-(Petrol Pump Tips)
Petrol भरवाने से पहले ‘0’ Check करें--(Petrol Pump Tips)
हो सकता है आपको बातों में लगाकर Petrol Pumpकर्मी जीरो तो दिखाए, लेकिन Meter में आपके द्वारा मांगा गया Petrol का मूल्य नहीं सेट करे. आजकल सभी Petrol Pump पर डिजिटल Meter होते हैं. इनमें आपकी ओर से मांगा गया Petrol फीगर और मूल्य पहले ही भरा जाता है. इससे Petrol Pump कर्मी मनमानी और चीटिंग बेहद कम करेगा
Petrol की रकम सेट करें--(Petrol Pump Tips)
Petrol Pump पर जब भी Petrol भरवाने जाएं तो 100, 200 या 500 रुपये का Petrol Diesel भरवाने से बचे . इस तरह के आंकड़े बेहद आम ही हैं. कई बार Petrol Pump मशीन में इस तरह के अमाउंट के लिए Petrol की Quantity पहले से ही सेट करके रखी रहती है.
मान लीजिए आपने 1,000 रुपये का Petrol भरवाया तो पहले से सेट Quantity में Petrol आएगा. इसलिए 109, 575, 1,253 रुपये जैसी पेमेंट के साथ Petrol भरवाना चाहिए.
8th Pay Commision : कर्मचारियों की होगी मौज, 3 गुना बढ़ सकता है फिटमेंट फैक्टर
Petrol का टाइप Check करें--(Petrol Pump Tips)
Petrol Pump वाले गाड़ियों में ज्यादातर हाई ऑक्टेन Fuel भरते हैं. यह काम आपसे बिना पूछे किया जाता है. साधारण गाड़ियों में इस तरह का Petrol भरवाने का कोई मतलब नहीं है. इसलिए Petrol Pump वाले से नॉर्मल यानी रेगुलर Petrol ही भरवाएं क्योंकि हाई ऑक्टेन Fuel महंगा होता है.
भरोसेमंद Petrol Pump पर जाएं--(Petrol Pump Tips)
Petrol Diesel भरवाना तो लगातार चलता रहता है. इसलिए आपको ऐसे Petrol Pump से Petrol भरवाना चाहिए जिसपर आपको ज्यादा भरोसा है . इधर-उधर Petrol Pump पर जाना सही नहीं होता है, क्योंकि दूसरे Petrol Pump पर धोखाधड़ी होने का खतरा ज्यादा होता है.
Quantity Check करें--(Petrol Pump Tips)
अगर आपको लगता है कि Petrol की Quantity में गड़बड़ी है तो आप इसे Check कर सकते हैं. आप Petrol Pump वाले से Quantity Check करने के लिए कहें. Pump वाला एक कंटेनर में उसी अमाउंट का Fuel भरकर दिखाएगा, फिर आप आसानी से उसका तौल Check भी कर पाएंगे
इस तरह आप Petrol Pump पर धोखाधड़ी का शिकार होने से बच पाएंगे ध्यान रहे कि Petrol Pump पर Scam से बचने के लिए चौकन्ना रहना बहुत जरूरी है.