Onion Rates: आज एक अच्छी खबर सामने आई हैं की सरकार प्याज की बढ़ती कीमतों पर रोन लगाने जा रही हैं जानें पूरी खबर।
Onion Rates: आपकी जानकारी के लिए बता दें, की सरकार ने प्याज की बढंती कीमतों को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया हैं। की प्याज के दामों को कंट्रोल में रखा जाए। इसलिए सरकार ने बफर स्टॉक से खुले बाजार में प्याज की आपूर्ति की ताकि दरों को नियंत्रित कर सके। और सरकार ने NCCF और NAFED के जरिए सस्ती दरों पर प्याज बेचकर भी प्याज की बढ़ती कीमत को रोकने की कोशिश की हैं।
12 नवंबर मंगलवार को सरकार ने बताया था की प्याज (Onion Rates) के रेटों पर पेनी नजर रखी जा रही हैं। अस्थायी आपूर्ति बाधाओं के बीच रेट को रोकने के लिए खुदरा बाजार में बफर स्टॉक से ज्यादा मात्रा में प्याज उतारा जाएगा।
ये भी पढ़ें- Haryana School: हरियाणा में बदला स्कूलों का समय, घर बैठे चेक करें नया Time Table, Latest News

जानिए प्याज का खुदरा रेट (Onion Rates)
आपको बता दें की एक सरकारी बयान में बताया गया था त्योहारी सीजन और मंडियां बंद होने की वजह से बीते दो-तीन दिनों में कुछ बाजारों में प्याज की आपूर्ति में आई अस्थायी बाधा को दूर करने के लिए सरकार ने प्याज (Onion Rates) की आपूर्ति बढ़ाई थी। प्याज की खुदरा दर 67 रुपये प्रति किलो हैं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वही अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 58 रुपये प्रति किलो हैं।

हमें मिली सूचना के अनुसार बता दें की इसी सप्ताह सहकारी संस्था NAFED ने दिल्ली-NCR के लिए 2 और गुवाहाटी के लिए एक रेक का ऑर्डर दिया हैं। ठीक ऐसे ही बाजार में प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सड़क परिवहन के माध्यम से खेप भी बढ़ाई जाएगी।
अब कीमतों पर लगेगी लगाम, सरकार ले रही बड़ा फैसला (Onion Rates)
देश के कई राज्यों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश आदि में सरकार ने जरूरतों को पूरा करने के लिए सोनीपत के कोल्ड स्टोरेज में रखे प्याज को उतारने का कदम उठाया हैं। बयान के अनुसार बता दें की सरकार बाजार के घटनाक्रम से अवगत हैं और प्याज के रेट को कंट्रोल करने के लिए बड़ा फैसला लिया हैं। इसके अलावा सरकार ने बताया हैं कि मंडियों में रेट (Onion Rates) कम होने के साथ टमाटर की खुदरा भी सस्ता होगा।