NHAI Rules : फास्टैग के लिए नए नियम हुए तय, अब देना पड़ सकता है दौगुना टोल

NHAI Rules : Fastag यूजर्स के लिए एक नई अपडेट सामने आई है अब अगर आपने यह गलती कर दी तो आपको दोगुना टोल देना पड़ सकता है फटाफट जानिए नए नियम

NHAI Rules : दिवाली का समय नजदीक है। ऐसे में लोग बड़ी संख्या में लोग सड़क यात्रा करेंगे। लेकिन इसी बीच Fastag Users एक बड़ी खबर सामने आई है। अब Fastag Users को Double Toll देना होगा।

NHAI का बड़ा फैसलाNHAI Rules

NHAI की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक Fastag के लिए नए Rules तय किए गए हैं। ऐसे में NHAI की नई गाइडलाइन पर नजर दौड़ाएं तो Toll Plaza एक छोटी से गलती आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है।

देना होगा Double Toll

NHAI ने जो नई गाइडलाइन जारी की है उसके मुताबिक अगर गाड़ी की विंडशील्ड पर सही तरीके से Fastag नहीं लगा है तो चालक को Toll Plaza पर एक बार नहीं बल्कि दो बार Toll चुकाना होगा।NHAI Rules

क्यों लाया गया नया नियम

आमतौर पर Fastag लगवाते वक्त कई Users इसको ठीक ढंग से नहीं लगवाते हैं। इसका असर यह होता है कि जब Toll Plaza से इस तरह का कोई वाहन गुजरता है तो उस वाहन पर Fastag को स्केनिंग करते वक्त काफी समय देना पड़ता है। लिहाजा अन्य वाहनों के समय की बर्बाद होती है। ऐसे में NHAI की ओऱ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत अब अगर वाहन पर Fastag सही ठीक से विंडशील्ड नहीं है तो ऐसे Users को Double Toll टैक्स चुकाना होगा।NHAI Rules

IMD Alert : बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का अलर्ट हुआ जारी

कैसे लगाया जाए फास्टैग–NHAI Rules

वाहन चालक इस का ध्यान रखें कि Fastag की Windshield हमेशा Vhicle के शीशे के बीचों बीच हो। ये Fastag अंदर की ओर से लगाया गया हो। अगर इसे दूसरी जगह पर चिपकाया जाता है तो इससे स्कैनिंग में problem होती है।

नहीं लगा Fastag तो क्या?

अगर आपके वाहन पर Fastag ही नहीं है और बार-बार ऐसा हो रहा है कि आप Toll Plaza क्रॉस कर रहे हैं तो हो सकता है कि Rules के मुताबिक आपके वाहन को ब्लैकलिस्ट ही कर दिया जाए। यानी आपको अपने वाहन के साथ Toll Plaza क्रॉस करने की इजाजत नहीं मिलेगी।NHAI Rules

Leave a Comment