Namo Bharat Rapid Rail : दिल्ली एनसीआर के लोगों की मौज होने वाली है लोग काफी लंबे समय से नमो भारत रैपिड ट्रेन का इंतजार कर रहे थे लेकिन लोगों का इंतजार अब खत्म होने ही वाला है रेलवे ने कहा है कि इस तारीख से रैपिड रेल चल जाएगी नीचे जाने डिटेल में
Namo Bharat Rapid Rail : हाल ही में Delhi एनसीआर से एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। Delhi वालों को अब जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है। Railway के विकास को अब इस Train के संचालन के बाद नई लहर मिलने वाली है। अब तेजी से भारतीय Railway में नई नई ट्रेने जुड़ती जा रही है। अब एक और Train इस गिनती में शामिल होने वाली है। जी हां, दिल्ली-मेरठ रीजनल Rapid ट्रांजिट System यानी Namo India जनवरी 2025 की शुरुआत में Delhi से ऑपरेशन हो सकता है। बता दें कि नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि Namo India NCR में बदलाव लाने के लिए एक बेहतरीन कदम है, जो यहां के लोगों के लिए ट्रेवलिंग अनुभव को अगले स्तर पर ले जाएगा।
India की पहली रीजनल Train सर्विस
इस Train को लेकर कई खास बातें है। उनके बारे में आज हम आपको बताने वाले है। बता दें कि एक तो ये Train India की पहली रीजनल Train सर्विस होगी, जो Delhi के सराय काले खां से उत्तर प्रदेश के मेरठ के मोदीपुरम तक 82.15 KM तक फैली है। इस कॉरिडोर में 25 Stations और दो डिपो होंगे, जिसको 2025 तक पूरी तरह से तैयार कर दिया जाएगा।–Namo Bharat Rapid Rail
जानकारी के अनुसार ये India का सबसे तेज रीजनल Train System होगा, जो 160 KM प्रति घंटे की स्पीड से चलेगा। इससे रोज लगभग 800,000 यात्री सफर कर सकते हैं और इसे इसी हिसाब से डिजाइन किया गया है।
Indian Railway : यात्रियों को ट्रेन में फ्री मिलती है ये सुविधाएं, फटाफट जानिए
इतना सेक्शन हुआ चालू
अभी के लिए इतनी जानकारी सामने आ रही है कि फिलहाल साहिबाबाद और मेरठ दक्षिण के बीच 42 KM का सेक्शन ही चालू हुआ है, जिसमें गाजियाबाद और मोदीनगर सहित नौ स्टेशन शामिल हैं। बता दें कि जल्द ही Delhi के न्यू अशोक नगर तक फैले इस सेक्शन पर ट्रायल रन पूरा होने वाला है। NCRTC बिना किसी समस्या के इसको ऑपरेशनल रखना चाहता है, ऐसे में ट्रेनों, पटरियों, सिग्नलिंग System और प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर की जोर-शोर से टेस्टिंग चालू है।–Namo Bharat Rapid Rail
हाई-स्पीड ट्रायल
इसके साथ ही NCRTC मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त से सर्टिफिकेशन मिलने की योजना बना रहा है, जो सेवा शुरू करने से पहले एक जरूरी रेगुलेटरी स्टेप है। बता दें कि आने वाले महीनों में हाई-स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा। इस एडवांस System में ऑनबोर्ड वाई-फाई, सीसीटीवी निगरानी, इमरजेंसी कम्युनिकेशन और फायर चेकिंग System है, जो यात्रियों को अधिक सुरक्षित महसूस कराएगा।–Namo Bharat Rapid Rail