LPG Scheme : LPG सिलेंडर बुक करने पर मिलेगा 50 लाख का फ्री बीमा, जानिए कैसे ?

LPG Scheme : आज के समय में सिलेंडर का इस्तेमाल तो करते ही है हर कोई अपने घर में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करता है गैस सिलेंडर के मामले सामने आते ही रहते हैं कि गैस सिलेंडर फटने से यह हादसा हो गया इसी के चलते गैस सिलेंडर पर फ्री बीमा मिलता है अगर आप भी इसकी पूरी डिटेल जानना चाहते हैं तो नीचे पढ़िए

LPG Scheme : देश के करोडों परिवारों में Gas Cylinder का इस्तेमाल किया जाता हैं जैसे कि रसोई घर में खाने पकाने के लिए अब चुल्हे से ज्यादा एलपीजी Gas Cylinder काइस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि ये चीजें जितनी सुविधानजनक होती हैं उतनी ही नुक्सानदायक भी होती है। इसी के चलते आपको इन बातों के Knowledge होनी चाहिए कि यदि आपके घर में Gas Cylinder को लेकर कोई ब्लास्ट या कोई दुर्घटना हो जाए तो आपको ऐसी स्थिति में कुछ सहायता लेने के लिए Bima करवाना बेहद जरूरी होता हैं। लेकिन अधिकतर लोगों को इसकी Knowledge नहीं होती हैं। बता दें कि जब आप रसोई Gas Cylinder की Booking करवाते हो तो इसके साथ आपको 50 Lakh का दुर्घटना Bima बिल्कुल मुफ्त मिलता हैं।–LPG Scheme

दरअसल, एलपीजी Cylinder में भरी Gas काफी ज्वलनशील होती हैं जिसके चलते आप सावधानी बरतने के साथ भी दुर्घटना हो सकती हैं। जिसके चलते ये घटनाएं Knowledge के अभाव में होती हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि घरों में हुए ऐसे हादसों से नुकसान की भरपाई करने का अधिकार होता है। ग्राहक को अपने परिवार के लिए Petrolium Companies से 50 Lakh रुपये Claim करने का अधिकार मिलता है।–LPG Scheme

किसे मिलता है इसका फायदा –LPG Scheme


सरकारी वेबसाइट मायएलपीजी.इन के मुताबिक, रसोई Gas कनेक्‍शन लेने वाले ग्राहक और उसके परिवार को Petrolium Companies की ओर से एक्‍सीडेंट कवर उपलब्‍ध कराया जाता है। 50 Lakh का यह कवर इंश्‍योरेंस Gas लीक होने या ब्‍लास्‍ट होने जैसे हादसों के बाद परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर दिया जाता है। इसके लिए Petrolium Companies और Bima Companies में साझेदारी होती है और Claim करने पर Bima Company इसका भुगतान देगी।–LPG Scheme

Honda EV : होंडा अपना पहला इलैक्ट्रिक स्कूटर करेगा लॉन्च, मिलेंगे ये फिचर्स

  • इसमें पूरे परिवार का Bima होता है, जो प्रति सदस्‍य 10 Lakh रुपये रहता है।
  • पूरे परिवार के लिए अधिकतम 50 Lakh रुपये रहता है।
  • अगर सिर्फ प्रॉपर्टी को नुकसान हुआ है तो 2 Lakh रुपये तक Claim कर सकते हैं।
  • मृत्‍यु होने पर पर्सनल एक्‍सीडेंट कवर के रूप में 6 Lakh रुपये का भुगतान मिलता है।
  • इलाज के लिए अधिकतम 30 Lakh रुपये मिलते हैं, जो प्रति सदस्‍य 2 Lakh रुपये होगा।

कैसे करना होगा ClaimLPG Scheme

  • हादसे के बाद नजदीकी थाने में और अपने एलपीजी वितरक को इसकी Knowledge दीजिए।
  • संबंधित Area से जुड़ा Bima Company का ऑफिस हादसे की ग्राउंड अछि तरह जांच करेगा।
  • हादसा Cylinder से होने की पुष्टि होने पर Bima Company को इसकी Knowledge दी जाएगी।
  • जांच रिपोर्ट के बाद Claim फाइल होगा, जिसके लिए ग्राहक को खुद आवेदन की Need नहीं पड़ती।
  • Claim के लिए पुलिस को दी शिकायत की कॉपी, इलाज के खर्च व Bill और मौत होने की स्थिति में पोस्‍टमॉर्टम अथवा मृत्‍यु प्रमाण पत्र संभालकर रखना जरूरी होता है–LPG Scheme

Leave a Comment