Loan Tips : आज के समय में लोन लेना तो सबके लिए आम बात हो गई है जिन लोगों के पास पैसे की कमी होती है और भी अपनी जरूरत को पूरा करना चाहते हैं वह लोग लोन लेकर अपनी ज़रूरतें पूरे करते हैं लेकिन लोन लेने के बाद उसे भरना मुश्किल हो जाता है जिससे सिबिल स्कोर भी घट जाता है लेकिन आज कि ईस खबर में हम आपको बताएंगे कि अगर आप लोन नहीं भर पाते हैं तो भी आपका सिबिल स्कोर डाउन नहीं जाएगा नीचे जानिए पूरी डिटेल में
Loan Tips : अक्सर ऐसा देखा जाता हैं कि Bank से किसी भी प्रकार का Loan लेना पड जाता हैं और कईं लोग किन्हीं हालातों के कारण समय पर किस्त नहीं भर पाते हैं तो बैंकों के द्वारा ग्राहकों के पास Loan लेने के लिए रिकवरी Agent भेजे जाते हैं जिसके चलते ग्राहक परेशान हो जाते हैं। दरअसल, यह अनसिक्योर्ड Loan होता है जिस पर ज्यादा ब्याज देनी होती है। Loan न भरना पर पहले तो Bank ब्याज Fine लगाते हैं। लेकिन आपको ये जानकारी होना बेहद जरूरी हैं कि रिजर्व Bank के मुताबिक Loan लेने वाले शख्स के भी कुछ अधिकार होते हैं।
Bank से बात करें ––Loan Tips
अगर आपकी पर्सनल प्रॉब्लम होने के कारण आप समय पर किस्त नहीं भर पाते हैं तो उस Bank से बात करें जहां से Loan लिया है। Loan अगर NBFC कंपनी जैसे Bajaj Finserv, Tata Capital, Kreditbee, Navi Finserv आदि से लिया है तो इनके भी कस्टमर केयर No. पर बात करें और बताएं कि आपकी आर्थिक स्थिति अभी सही नहीं है। इसलिए Loan की EMI देने के लिए कुछ समय चाहिए। बेहतर होगा कि अपनी समस्या लिखित में बताएं ताकि आपके पास उसका प्रूफ भी रहेगा इसके लिए ईमेल करना अच्छा Option हो जाएगा
बची Payment रीस्ट्रक्चर कराएं ––Loan Tips
अगर आप किसी समस्या के कारण ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं तो आप Bank से बात करके Loan की बची Payment को रीस्ट्रक्चर करवा सकते हैं। इससे Loan की EMI कम हो जाती है। हालांकि Loan भरना का कुल समय बढ़ जाता है। Loan की बची Payment को रीस्ट्रक्चर करवाने से Bank को भी फायदा होता है क्योंकि उन्हें पहले के मुकाबले ज्यादा Payment मिलती है।
Fine हटवाने के लिए कहें ––Loan Tips
अगर Loan की EMI भरना में 2-3 महीने से ज्यादा का समय निकल जाए तो Bank का Fine ग्राहक पर बढ जाता हैं। इतने समय में अगर आपके पास फंड का इंतजाम हो जाता है तो Bank से Fine हटाने के लिए कह सकते हैं। ज्यादातर Bank यह Fine हटा भी देते हैं।
बैलेंस ट्रांसफर करवाएं ––Loan Tips
आप किसी दूसरे Bank से Loan की बात करें और उससे बैलेंस ट्रांसफर के बारे में जानकारी लें। हां, आप अपने मौजूदा Loan की शेष राशि को दूसरे ऋणदाता को ट्रांसफ़र करा सकते हैं। इसे बैलेंस ट्रांसफ़र Loan कहते हैं। बैलेंस ट्रांसफ़र Loan के ज़रिए, आप बेहतर शर्तों पर Loan ले सकते हैं, जैसे कि कम ब्याज़ दर या पुनर्भुगतान शर्तें। इससे आपकी EMI को प्रबंधित करना आसान हो जाता है। इससे आप आर्थिक स्थिति भी मजबूत कर सकते हैं। हालांकि इस स्थिति में Loan की EMI बढ़ जाती है।
CIBIL Score : समय से पहले Loan भरने वालों सावधान, खतरे में है आपका CIBIL
Loan का सेटलमेंट कराएं ––Loan Tips
अगर आप Loan भरना में पूरी तरह असमर्थ हैं और अधिक Payment पास में नहीं है तो आप बैंक से Loan का सेटलमेंट करने के लिए भी कह सकते हैं। इसमें Bank Loan की बाकी बची पूरी Payment को नहीं लेते बल्कि शेष Payment का कुछ हिस्सा ही लेकर Loan को बंद कर देते हैं। Payment कितनी चुकानी होगी, यह Loan लेने वाले और Bank के बीच बातचीत पर निर्भर करता है। कई बार शेष Payment का मात्र 15 % में भी सेटलमेंट हो जाता है। सेटलमेंट कराने से सिबिल स्कोर खराब हो जाता है।
पुलिस में करें शिकायत ––Loan Tips
Loan न चुका पाने पर अगर रिकवरी Agent परेशान करें तो इसकी शिकायत पुलिस से करें। कोई भी Bank या रिकवरी Agent सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक ही कॉल कर सकता है या घर/ऑफिस आ सकता है। कोई Agent धमकी नहीं दे सकता। अगर ऐसा करे तो इसकी शिकायत Bank या पुलिस से करें।