LIC Bima Sakhi Yojana Kya Hai: केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहले भी कई सरकारी योजनाएँ चलाई हैं। इस कड़ी मे भारतीय महिलाओं को और सशक्त बनाने के लिए 9 दिसम्बर को सरकार एक और नई सरकारी योजना ला रही है जिसका नाम है ‘बीमा सखी योजना’ (LIC Bima Sakhi Yojana)।
बता दें कि, इस नई ‘बीमा सखी योजना’ का उदेश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और फाइनेंशियल इंक्लुजन को आगे की और बढ़ाना है।
पीएमओ ने एक ब्यान जारी कर बताया है कि ‘बीमा सखी योजना’ भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक अनूठी पहल है। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी हरियाणा यात्रा के दौरान आज पानीपत मे लॉन्च करेंगे। पीएम मोदी दोपहर बाद आज पानीपत पहुंचेंगे। ‘एलआईसी बीमा सखी योजना’ के जरिये 10वीं पास 18 से 70 वर्ष कि महिलाओं को सशक्त बनाने की और एक और कदम होगा।
LIC Bima Sakhi Yojana: 3 वर्षों तक महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण और वजीफा
पीएमओ ने जारी ब्यान मे कहा कि बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को फाइनेंशियल लिटरेसी और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए 3 साल का विशेष प्रशिक्षण और वजीफा भी दिया जाएगा।
LIC Bima Sakhi Yojana: एलआईसी एजेंट से लेकर डेव्लपमेंट अधिकारी बनने का अवसर
3 साल के प्रशिक्षण के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट बनकर काम कर सकती हैं और ग्राजुएशन कर चुकी महिलाएं एलआईसी कंपनी मे डेव्लपमेंट अधिकारी के रूप मे काम कर पाएँगी। पीएम नरेंद्र मोदी बीमा सखियों को नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे।
LIC Bima Sakhi Yojana Salary: हर महीने मिलेंगे 7 हजार रुपये
एलआईसी बीमा सखी योजना की शुरुआत मे महिलाओं को हर महीने 7 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं दूसरे साल यह राशि 6 हजार होगी। तीसरे साल 1 हजार घटाकर ₹5000 महिना होगी। जो सखी अपना टार्गेट पूरा करेगी, उन्हे अलग से कमीशन मिलेगा। योजना के पहले फेज मे 35 हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर नौकरी मिलेगी। बाद मे 50 हजार और महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा।
बीमा सखी आवेदन के लिए लिंक- click here
Read more- Haryana: प्लाटों की रजिस्ट्रियों को लेकर हरियाणा सरकार ने दिये बड़े आदेश