Latest News: कम किराया पर गुरुग्राम से चंडीगढ़-पंचकूला रूट पर चलेंगी 9 एसी बसें, जानें Big News

Latest News: आपको बता दें की दिल्ली से सटे गुरुग्राम से चंडीगढ़ और पंचकुला जाने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी हैं।

Latest News: आपकी जानकारी के लिए बता दें की गुरुग्राम से इन रूटों पर रोडवेज डिपो ने 9 AC बसें चलाने की हरी झंडी लहरा दी हैं। पहले वोल्वो बसें चंडीगढ़ और पंचकुला के लिए चल रही हैं। लेकिन जीआरएपी सिस्टम लागू होने के कारण इन बसों को डायवर्ट कर कुंडली-मानेसर-पलवल से संचालित किया हैं।

ये भी पढ़ें- REET Bharti 2024: अगले महीने से शुरू होंगे आवेदन, फरवरी में होंगी परीक्षाएं, Latest News

नही कर रहे थे यात्रा (Latest News)

ये वॉल्वो बसें बीएस-4 इंजन वाली थीं। अभी दिल्ली में GRAP लागू होने के चलते इन बसों की एंट्री पर रोक लगी हैं। इसलिए रोडवेज ने इन बसों को दिल्ली की बजाय केएमपी के रास्ते डायवर्ट कर दिया। जिसके चलते यात्री इन बसों में सफर नहीं कर रहे थे। रोडवेज डिपो से दिल्ली एयरपोर्ट होते हुए चंडीगढ़-पंचकूला के लिए 6 वॉल्वो बसें संचालित की जा रही हैं।

AC बसों में कितना होगा किराया (Latest News)

हमें मिली सूचना के अनुसार आपको बता दें की चंडीगढ़ जाने वाली वॉल्वो बसों का किराया कम कर दिया गया हैं, अब एसी बस से चंडीगढ़ जाने के लिए 615 रुपये देने होंगे. अब कम किया होगा। इस रूट से यात्रा करने में कम समय लगेगा. साथ ही ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी। वॉल्वो बसों में भी किराया 615 रुपये ही देना होगा. इसके लिए रोडवेज को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। वोल्वो बसें अब बादली, पानीपत, करनाल, राई, पिपली, जीरकपुर, अंबाला कैंट बस स्टैंड होते हुए चंडीगढ़ पहुंच रही हैं।

ये भी पढ़ें- Haryana School: हरियाणा में बदला स्कूलों का समय, घर बैठे चेक करें नया Time Table, Latest News

Leave a Comment