Family ID : अगर आप भी हरियाणा में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की होने वाली है आज की इस खबर में हम आपके फैमिली आईडी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं अगर आप भी फैमिली आईडी से जुड़ी यह महत्वपूर्ण बातें जानना चाहते हैं तो नीचे जानिए विस्तार से
अगर आप भी Haryana वासी है और Family ID बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। नई Family ID बनाने के लिए कार्ड में Haryana का पता होना चाहिए। जन्म प्रमाण पत्र, एसएलसी, वोटर कार्ड और डीएमसी में से किसी एक ID को Proof के तौर पर लगाना होगा। इसके बाद ही नई Family ID बन सकेगी। इसके लिए नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से व्यवस्था लागू की गई है।
Aadhar Card से जानकारी
Family ID में Aadhar Card में दी गई Jankari ही उठाई जाती है। इसमें नाम, ए़ड्रेस Aadhar Card वाला ही जुड़ता है। इसलिए नई Family ID बनाने से पहले Aadhar कार्ढ में पता Haryana का होना चाहिए। अगर आपके Aadhar Card में Haryana का पता नहीं है तो वह Jankari अपडेट नहीं करता। जिनके Aadhar Card में दूसरे राज्य का पता है उन्हें Aadhar में एड्रेस चेंज करवाना होगा।
पता करना होगा अपडेट
अगर आप किसी दूसरे स्टेट में रहते हैं और Haryana के जिस जिले में कार्यरत हैं और वहां की सरकारी सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले अपने Aadhar Card में पता बदलवाना होगा। इसके बाद ही आपका नया परिवार पहचान पत्र बन पाएगा। परिवार पहचान पत्र में Aadhar Card के Aadhar पर ही Jankari अपडेट होगी।
HKRN List : हरियाणा कौशल रोजगार निगम की शॉर्ट लिस्ट चेक करने का सही तरीका है ये
नागरिक संसाधन सूचना विभाग झज्जर के जिला प्रबंधक योगेश के अनुसार Aadhar Card के अनुसार ही Family ID में Jankari अपडेट होती है। Aadhar में नाम, माता-पिता का नाम या पता जो होगा वही परिवार पहचान पत्र में आएगी। अगर किसी दूसरे राज्य का व्यक्ति Family ID बनवाना चाहता है तो उसे पहले Aadhar Card में स्थानीय पता अपडेट करवाना पड़ेगा।-