Jio Recharge Plan : हाल ही में जीवन एक नया रिचार्ज प्लान ऑफर किया है जिसमें मात्र 601 रुपए में आप 1 साल के लिए अनलिमिटेड डाटा का सकते हैं आप एक साल तक अनलिमिटेड 5G डाटा चला सकते हैं अगर आप भी इस रिचार्ज का फायदा उठाना चाहते हैं तो नीचे जानिए पूरी डिटेल
Jio Recharge Plan : अगर आप भी Reliance Jio User हैं तो आज की खबर आपके लिए है। आज हम आपको Reliance Jio में शामिल एक खास तरह के Recharge Plan के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। वैसे तो Company के पास अपने Users के लिए ढेरों Recharge Plan मौजूद हैं, लेकिन हाल ही में Company की तरफ से इस List में 601 रुपये वाला Data पैक जोड़ा गया है। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
Jio ने लॉन्च किया नया Voucher Plan
अगर Reliance Jio के 601 रुपये वाले Plan की बात करें तो इस Plan को Company की तरफ से हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह एक Data Voucher Plan है, जिसका इस्तेमाल सभी प्रीपेड User कर सकते हैं। क्योंकि यह एक Data Voucher Plan है, इसलिए यह साफ है कि इसमें आपको कॉलिंग, एसएमएस जैसे दूसरे बेनिफिट्स का फायदा नहीं मिलने वाला है। इस Recharge Plan को आप किसी भी Plan के साथ Activate कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपके पास Active बेस Plan हो।
Haryana CET : हरियाणा में ग्रुप C और D की परीक्षा होगी इस दिन
ऐसे उठा सकते हैं लाभ—Jio Recharge Plan
यह Data Voucher Plan 1 साल तक के लिए Unlimited 5G Data ऑफर कर रहा है। यह 12 अलग-अलग Data Voucher सेट में आने वाला है, आप My Jio App पर जाकर इस Plan से Recharge कर सकते हैं। इसके बाद आपको 51 रुपये के 12 Recharge मिलेंगे। इन सभी Voucher में आपको Unlimited Data का लाभ भी मिलेगा, आप इस Voucher को My Jio App में My Voucher सेक्शन से आसानी से रिडीम कर पाएंगे। आपको ध्यान रखना होगा कि इस Voucher Plan का लाभ केवल उन्हीं Users को मिलेगा जिन्होंने रोजाना 1.5 जीबी Data या इससे ज्यादा वाला Plan Activate किया है।Jio Recharge Plan