JIO New Plan : अगर आप भी एक जिओ यूजर्स हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की होने वाली है जिओ की सिम उसे करने वाले ग्राहकों के लिए एक नया रिचार्ज प्लान आया है इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा नीचे जानिए पूरी डिटेल में
JIO New Plan : JIO New Plan : Reliance Jio ने अपने ग्राहको के लिए एक खास और नया Recharge Plan पेश किया है. इसकी Price 999 रुपये है और इसमें 98 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है. इस Plan में यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. इस तरह कुल Data बेनिफिट 196GB है. इसके साथ ही, Jio का ये Plan 5G डेटा ऐक्सेस भी आपको पेश करता है, बस आपके क्षेत्र में 5G कनेक्टिविटी होना चाहिए .–JIO New Plan
1 हजार रुपये के खर्च पर 3 महीने से अधिक समय के लिए रहें Tension फ्री—JIO New Plan
Jio के इस Recharge Plan में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए Jio सिनेमा, Jio टीवी और Jio क्लाउड का Free सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. यह Plan खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए है, जो लंबी वैलिडिटी और इंटरनेट डेटा के साथ एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स चाहते हैं. इस तरह आप लगभग 1 हजार रुपये खर्च कर 3 महीने से अधिक समय के लिए Data कॉलिंग के Recharge की Tension से पूरी तरह Free हो सकते हैं.–JIO New Plan
Winter Care Tips : सर्दियों में फटी एड़ियों का रामबाण इलाज है ये
Price - 999
Pack validity -- 98 Days
Total data -- 196 GB
Data at high speed* -- 2 GB/Day
Voice, SMS -- Unlimited
100 SMS/Day