Indian Railway : यात्रियों को ट्रेन में फ्री मिलती है ये सुविधाएं, फटाफट जानिए

Indian Railway : अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही काम की होने वाली है ट्रेन में यात्रा करने के लिए आपको टिकट लेना जरूरी होता है लेकिन यात्री यह नहीं जानते की टिकट के साथ-साथ उन्हें फ्री में यह सुविधा भी मिलती है नीचे जानिए पूरी डिटेल से

Indian Railway : जब भी कहीं छुटि्टयां मनाने जाने का प्लान मींड़ में होता है तो घूमने के लिए सबसे पहले Rail का ही ख्याल माइंड में आता है। Rail में यात्रा एक तो आराम वाली होती है दूसरा Rail में सफर करना आपके लिए काफी किफायती भी रेहता है। इसी Rail के Ticket के साथ मिलने वाले अधिकारों और मुफ्त सर्विस के बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी ही नही होती है। तो अगर आप भी कहीं घूमने जाने के लिए Rail का इस्तेमाल करने वाले है तो पहले आपको हमारी आज की इस खबर को जरूर पढ़ लेना चाहिए ताकि आप उन मुफ्त Facility का लाभ उठा सके।

एक Rail का Ticket खरीदने के साथ ही पैसेंजर को कई सारे अधिकार मिल जाते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री। इसमें Rail में मुफ्त बेडरोल से लेकर मुफ्त खाने तक के अधिकार शामिल हैं। आइए जानते हैं Railway कब और कैसे पैसेंजर्स को ये सारी Facilityएं देती है।

मुफ्त खाने की FacilityIndian Railway

    अगर आप राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसी प्रीमियम Trains से सफर कर रहे हैं, और अगर आपकी Rail 2 घंटे से अधिक लेट है, तो आपको ये जरूर मालूम होना चाहिए कि ऐसी situation में Railway आपको फ्री में फूड देती है। इसके अलावा अगर आपकी Rail late है और आप कुछ अच्छा भोजन खाना चाहते हैं, तो आर ई-कैटरिंग service से Rail में खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं।

    मुफ्त बेड रोल की FacilityIndian Railway

      अगर आपने लंबी दूरी के लिए Rail में यात्रा की है तो आपने देखा होगा कि इंडियन Railway अपने पैसेंजर्स को AC1, AC2, AC3 के सभी कोच में एक कंबल, एक तकिया, दो बेडशीट और एक हेंड टॉवेल देती है। हालांकि गरीब रथ एक्सप्रेस में लोगों को इसके लिए 25 रुपये देने होते हैं। इसके अलावा कुछ Trains में पैसेंजर स्लीपर क्लास में भी बेडरोल प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको Rail की जर्नी के दौरान बेडरोल नहीं मिलता है, तो आप इसके खिलाफ शिकायत कर रिफंड का दावा कर सकते हैं।

      मुफ्त मेडिकल हेल्थ फैसिलिटीIndian Railway

        सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि मान लो अगर आप Rail के सफर में बीमार महसूस करते हैं, तो Railway आपको मुफ्त में प्राथमिक चिकित्सा देती है और अगर स्थिति गंभीर हो, तो आगे के इलाज का भी इंतजाम करती है। इसके लिए आप फ्रंट लाइन कर्मचारी, Ticket कलेक्टर, Rail अधीक्षक आदि से संपर्क कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर भारतीय Railway उचित शुल्क पर अगले Rail स्टॉपेज पर आपके लिए मेडिकल ट्रीटमेंट का भी इंतजाम करेगी।

        Railway Rules : ट्रेन में शराब लेकर यात्रा करने वालों सावधान, जान लो ये बात, वरना पछताओगे

        मुफ्त वेटिंग हॉल की FacilityIndian Railway

          कई बार Rail लेट होती है या फिर Rail किसी स्टेशन पर बदलनी है और उसका समय थोड़ा लेट है तो किसी भी स्टेशन पर उतरने पर अगर आपको अगली Rail पकड़ने के लिए कुछ देर स्टेशन पर रूकना है या किसी और काम के लिए स्टेशन पर ही रूकना है, तो आप स्टेशन पर बनें AC या नॉन एसी वेटिंग हॉल में आराम से वेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Rail का Ticket दिखाना होता है।

          एक महीने तक station पर रख सकते है सामानIndian Railway

            आपको ये तो मालूम होना ही चाहिए कि देश के सभी प्रमुख Railway स्टेशनों पर क्लॉक रूम और Locker रूम की सुवधिया होती हैं। आप आपने सामान को लॉकर रूम और क्लोकरूम में ज़्यादातर 1 महीने तक रख सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ पैसे देने होते हैं।

            Leave a Comment