भारत की ताकत बढ़ने वाली है… आर्मी और एयरफोर्स के लिए सरकार एक बड़ा फैसला लेने जा रही है। आज यानी 20 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में रक्षा अधिग्रहण परिषद यानी DAC की बैठक हो रही है। इस मीटिंग में 250 ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की खरीद पर फैसला हो सकता है।
अब जरा सुनिए इस डील की कीमत…
पूरे 20,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी इस सौदे में। इंडियन आर्मी और एयरफोर्स दोनों के लिए ब्रह्मोस मिसाइलें खरीदी जाएंगी, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा हिस्सा एयरफोर्स को मिलने वाला है। वहीं, आर्मी को भी कुछ मिसाइलें मिलेंगी जिनकी रेंज करीब 300 किलोमीटर तक होगी।
आपको बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल भारत और रूस की जॉइंट वेंचर है और इसे बने हुए करीब 30 साल हो गए हैं। ये दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल मानी जाती है। हवा, पानी और जमीन-तीनों जगह से इसे लॉन्च किया जा सकता है। यही वजह है कि ये मिसाइल भारत की सबसे खास और खतरनाक मिसाइल बन चुकी है।
फिलहाल, नेवी और एयरफोर्स के पास पहले से ब्रह्मोस मौजूद है… लेकिन अब इसे और बड़े स्केल पर सेना में शामिल किया जाएगा। और सिर्फ ब्रह्मोस ही नहीं, इस मीटिंग में एक पनडुब्बी की मरम्मत का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी मरम्मत पर भी भारी खर्चा आएगा, इसलिए इसे DAC के सामने लाया जा रहा है।
इसके अलावा, जहाज से लॉन्च होने वाले टॉरपीडो और विमान-रोधी मिसाइलों की खरीद पर भी आज चर्चा हो सकती है। मतलब ये मीटिंग भारत की डिफेंस ताकत को कई गुना बढ़ाने वाली है।
अब बात करते हैं ब्रह्मोस की ताकत की…
ये मिसाइल इतनी खतरनाक है कि चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के पास इसका कोई तोड़ नहीं है। इसकी रफ्तार तीन गुना तेज होती है आवाज की स्पीड से, यानी कि Mach 3. इस मिसाइल को मोबाइल लॉन्चर, लड़ाकू विमान या फिर किसी जंगी जहाज से दागा जा सकता है।
और हां, भारत अब ब्रह्मोस का एक्सपोर्ट भी कर रहा है। फिलीपींस को तीन बैटरियां ब्रह्मोस मिसाइल की भारत पहले ही बेच चुका है और अब फिलीपींस इसकी और खरीदारी करने पर भी विचार कर रहा है। क्योंकि चीन की बढ़ती दादागिरी को देखते हुए कई देश अब भारत से ये मिसाइल खरीदना चाहते हैं।
ATAGS Gun: अब दुश्मन की खैर नहीं, 48KM तक तबाही मचाएगी ये स्वदेशी गन!
तो दोस्तों, ये है भारत की ब्रह्मोस… एक ऐसी मिसाइल जो दुश्मनों की नींद उड़ा दे। और अगर आज की मीटिंग में ये डील फाइनल हो जाती है, तो समझिए आने वाले वक्त में भारत की सैन्य ताकत में जबरदस्त इजाफा होने वाला है।