HTET 2024: हरियाणा में नहीं होगी HTET परीक्षा, जानिए क्या है कारण, Big News

HTET 2024: आपको बता दें, की हरियाणा में HTET की परीक्षा देने वाले युवा लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं। TET परीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने स्थगित कर दी है।

जानें कारण-HTET 2024

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक TET परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी। लेकिन परीक्षा फिलहाल अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। बोर्ड ने कहा कि अगले आदेश तक परीक्षा नहीं होगी।

TET परीक्षा स्थगित करने का कारण शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन की रिक्त पदस्थापना है। चेयरमैन की नियुक्ति लंबित हैं।

हरियाणा TET लेवल-3 का पेपर 7 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होना था। 8 दिसंबर को लेवल-1 का पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक और लेवल-2 का पेपर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होना था। लेकिन परीक्षा फिलहाल अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई हैं।

नई फैमिली ID बनवाने का बदला सिस्टम, ऐसे करें आवेदन, Latest Update

Leave a Comment