HSSC News : HSSC पर हाई कोर्ट ने 3 लाख का जुर्माना लगा दिया है हरियाणा में यह खबर ब्रेकिंग न्यूज़ बनी हुई है अगर आप भी इसके बारे में पूरी डिटेल जानना चाहते हैं तो नीचे जानिए पूरी खबर
HSSC News : हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। जहां HSSC पर High Court ने 3 Lakh का जुर्माना लगाने का मामला सामने आया है। झज्जर निवासी करिश्मा ने कांस्टेबल भर्ती में याचिका दाखिल करते हुए उसे ऊंचाई के लिए अयोग्य करार देने के HSSC के फैसले को चुनौती दी थी। High Court ने याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा कि Commission द्वारा की कार्रवाई पूरी तरह से अवैध थी।
कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार दो बच्चों की मां को 6 साल तक अनुचित तरीके से वंचित रखने पर कड़ा रुख अपनाते हुए पंजाब-हरियाणा High Court ने HSSC पर 3 Lakh रुपये का Fine लगा दिया है और साथ ही नियुक्ति का आदेश दिया है।–HSSC News
High Court ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि Commission इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाकर, हर तरह से उसके दावे को खारिज करने पर तुला हुआ है।–HSSC News
Gold Price Today : फिर आसमान छूने लगी सोने और चाँदी की कीमत, जानिए लेटेस्ट भाव
याचिकाकर्ता को छह वर्षों से इस अनावश्यक मुकदमे में घसीटा जा रहा है। दुर्भाग्य की बात है कि उसकी शिकायत का निवारण करने के बजाय, अब Commission ने एक नई दलील पेश की है कि कट-ऑफ तिथि पर याचिकाकर्ता ओवरऐज थी।–HSSC News
Commission ने शुरू में इस आधार पर उम्मीदवारी को खारिज कर दिया था कि वह ऊंचाई के मानदंड यानी 156 सेमी को पूरा नहीं कर रही है। हालांकि यह पाया गया कि ऊंचाई ठीक से नहीं मापी गई थी और असल में वह मानदंडों के अनुरूप थी। प्रतिवादियों का रवैया पूरी तरह से अवैध, मनमाना और भेदभावपूर्ण है।
Commission को याचिकाकर्ता के दावे को अधिक आयु के आधार पर खारिज करने के बजाय, सक्षम प्राधिकारी होने के नाते सरकार के विचारार्थ भेजना चाहिए था। Commission ने गरीब महिला जो एक्स सर्विसमैन SC श्रेणी से है उसको परेशान करने का दृढ़ निश्चय किया है।
High Court ने कहा कि याची पिछले छह वर्षों से दो नाबालिग बच्चों का पालन-पोषण करते हुए कानूनी लड़ाई लड़ने को मजबूर रही। High Court ने Commission की उठाई गई आपत्ति पूरी तरह से तुच्छ और कानून में अक्षम्य है, इसकी कड़े Words में निंदा की जानी चाहिए।