Honda EV : होंडा अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्दी लॉन्च करने वाला है इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड देश में बढ़ती ही जा रही है इसी को देखते हुए होंडा ने यह फैसला किया है अगर आप भी होंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और प्राइस जानना चाहते हैं तो नीचे जाने पूरी डिटेल
Honda EV : टू-व्हीलर की दिग्गज ऑटो Companyy Honda टू व्हीलर्स अब अपने पहले EV को लेकर आ रही है. Companyy बहुत जल्द अपना पहला Electric Scooter लॉन्च करने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि Companyy इस बार Activa को Electric अवतार में पेश करेगी. Companyy ने 10 सेकंड का एक Videoo शेयर किया है. Companyy ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर ये Videoo शेयर किया है. इस Videoo में पता चल रहा है कि Honda बहुत जल्द Activa का Electric अवतार पेश कर सकती है. बता दें कि देश में Electric टू-व्हीलर की डिमांड लगातार बढ़ रही है. टू व्हीलर सेगमेंट में Electric मोबिलिटी को ज्यादा लोग एडॉप्ट कर रहे हैं. ऐसे में इस सेगमेंट को भुनाने के लिए Honda भी Electric स्पेस में एंट्री लेने जा रही है.–Honda EV
Honda Activa का Electric अवतार
Companyy ने 10 सेकंड का Videoo जारी किया है. इस Videoo में Companyy ने अपने Electric टू व्हीलर की झलक दिखाई है. ऐसा माना जा रहा है कि Scooter Activa हो सकता है. Companyy ने इसकी लॉन्च डेट भी साफ कर दी है. 27 नवंबर को इस Electric Scooter को लॉन्च किया जाएगा.–Honda EV
नए फीचर्स के साथ आएगा EV
इस Videoo में देखा जा सकता है कि नई Electric Scooter में LED Headlights दी जा सकती हैं. बता दें कि मौजूदा समय में LED Headlights देना काफी आम हो गया है. ज्यादातर ऑटो कंपनियां LED Head और Tail लाइट्स दे रही हैं.–Honda EV
Audi New Car : Audi की ये कार मचा देगी तहलका, मिलेंगे ये फीचर्स
Companyy ने इस टीजर Videoo में लिखा कि रोमांचक यात्रा आपका इंतजार कर रही है. हालांकि Companyy ने Scooter के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है. इसमें कौनसी बैटरी मिलेगी, इसकी रेंज क्या होगी, इसकी टॉप स्पीड और दूसरे क्या फीचर्स मिलेंगे, इस पर कोई बयान नहीं आया है.