Home Loan Scheme : मोदी सरकार ने निकाली नई स्कीम, अब सस्ते में मिलेगा होम लोन

Home Loan Scheme : अगर आप भी अपने खुद का घर बनाना चाहते हैं तो अब आपका सपना पूरा होने वाला है आप बिल्कुल कम ब्याज पर होम लोन ले सकते हैं भारत सरकार की ओर से एक नई स्कीम लागू की गई है जिससे आपको कम ब्याज पर होम लोन मिलेगा नीचे जानिए पूरी डिटेल

Home Loan Scheme : एक इंसान की बेसिक जरूरतों में रोटी, कपड़ा, मकान पानी सब शामिल होता है। इनमें से अगर एक भी कमी होती है तो जीवन निर्वाह थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इन्ही बेसिक जरूरतों को पूरा कराने के लिए Sarkar समय-समय पर सही कदम उठाती रहती है जिसके चलते Sarkar की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जाता है। क्योंकि अगर बात की जाए रोटी और कपड़े की तो एक बार के लिए कमाई करके हम रोटी और कपड़े का तो जुगाड़ कर लेते हैं, लेकिन खुद की छत यानी अपना खुद का Home लेने का सपना पूरा करना इतना आसान नहीं है।

वैसे भी आज के महंगाई के इस दौर में हम सभी पूरी कोशिश के साथ अपना Home लेने का सपना पूरा करना चाहते हैं। इसके लिए लोग होम लोन को भी अपनाते हैं। जबकि, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए Sarkar द्वारा भी विभिन्न योजनाएं निकाली जाती रहती हैं।

PM Awas Yojana (Home Loan Scheme)

हमारे भारत देश की Sarkar यानी मोदी Sarkar की ओर से लोगों को PM Awas Yojana का लाभ दिया जाता है। इस Yojana के दायरे में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग शामिल हैं। आइए जानते हैं PM Awas Yojana के तहत कैसे सस्ते में मकान मिलेगा?

देश की लगभग 1 करोड़ जनता को मिलेगा लाभ (Home Loan Scheme)

Sarkar की इस महत्वकांक्षी Yojana यानि कि PM Awas Yojana अर्बन 2.0 के तहत 5 सालों में 1 करोड़ परिवार लाभ उठा चुके हैं। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में Home बनाना, खरीदना या किराय पर लेने के लिए Sarkar द्वारा 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को लाभ दिया जाएगा। PM Awas Yojana के तहत 2.30 लाख करोड़ की सरकारी मदद मिलेगी।

4 तरह के कंपोनेंट शामिल (Home Loan Scheme)

आधारित निर्माण (BLC)
भागीदारी में किफायती आवास (AHP)
किफायती किराये के आवास (ARH)
ब्याज Subsidy Yojana (ISS)

Yojana का लाभ उठाना चाहते है तो प्रधानमंत्री आवास Yojana (अर्बन) के तहत एलिजिबल लाभार्थी ऊपर बताए गए इन 4 घटकों में से कोई एक कंपोनेंट चुन सकता है। ब्याज Subsidy Yojana के अनुसार होम लोन पर ब्याज पर Subsidy मिल सकेगी।

जान लें ब्याज Subsidy Yojana की पूरी डिटेल (Home Loan Scheme)

Yojana के लिए अप्लाई करने से पहले आपको इसके बारे में पूरी डिटेल्स चेक कर लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री आवास Yojana अर्बन 2.0 में चार कंपोनेंट्स शामिल हैं। उन्हीं में से एक ब्याज Subsidy Yojana भी है, जिसके तहत होम लोन पर Subsidy मिलेगी। उदाहरण के लिए अगर आपका मकान 35 लाख रुपये तक की कीमत वाला है तो 25 लाख रुपये तक का होम लोन लेने पर लाभार्थी को 12 सालों की अवधि के लिए पहले 8 लाख रुपये के लोन पर 4% ब्याज Subsidy का लाभ मिलेगा। लाभार्थियों को 5 साल की अवधि पर किश्तों में पुश बटन के जरिए 1.80 लाख रुपये की Subsidy मिलेगी।

UP Scheme :  इस फसल की खेती करने वाले किसानों को मिलेगी 12 हजार रुपये की सब्सिडी 

क्या है ब्याज Subsidy Yojana के लिए एलिजिबिलिटी (Home Loan Scheme)

कमजोर वर्ग (EWS)
निम्न आय वर्ग (LIG)
मध्यम आय वर्ग (MIG)

कैसे और कहां से उठा सकते हैइस Yojana का लाभ (Home Loan Scheme)

आप को बता दें कि PM Awas Yojana का लाभ आप Home बैठे भी उठा सकते हैं। इस Yojana के पात्र होने पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पीएम आवास Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाकर आप उस Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन कर उसका लाभ के भागीदारी बन सकते है।

Leave a Comment