Haryana Viral News : हरियाणा का यह घर हवा में लटकता हुआ रातों-रात हुआ वायरल है अगर आप भी हरियाणा के इस घर के बारे में पूरे डिटेल जानना चाहते हैं तो नीचे विस्तार में दी हुई है हरियाणा का यह घर रातों-रात वायरल हो गया है यह घर गली के बीच में बनाया गया है जो की हवा में लटक रहा है जानिए पूरी डिटेल
Haryana Viral News : आज हम बात करने जा रहें है Haryana का ये Ghar जो देश में जमकर Viral हो रहा है, इसे देखकर लोगों के भी होश उड़ गए है, Haryana में Sadak के ऊपर बने एक Ghar की चर्चा हर तरफ हो रही है। ये Ghar नूंह में एक मस्जिद के पास बनाया गया है, जिसकी तस्वीरें Social Media पर Viral हो रही है। लोग इस अजूबे Ghar को देख तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।
अजब- गजब Ghar की तस्वीरें Viral
बताया जा रहा है कि Social Media पर जो तस्वीर Viral हो रही है, वह Haryana के नूंह की है। यहां नूंह जिले के पुन्हाना उपमंडल के पैमाखेड़ा गांव में बना ये Ghar इन दिनों सुर्खियों में है। वैसे तो 2 कमरों का यह Ghar साधारण घरों की तरह ही दिखाई देता है, लेकिन यह Jameen पर नहीं टिका हुआ।
Sadak के ऊपर बना दिया मकान–Haryana Viral News
बल्कि हवा में लटका हुआ दिख रहा है, क्योकिं इसे गली के ऊपर बनाया गया है। इसके दोनों और स्थित मकानों की दीवारों का सहारा लेकर इस Ghar की छत डाली हुई है। इसके बाद कमरे बनाए हुए है। इस Ghar की तस्वीर को जिसने भी देखा वह हैरान हो गया। अब इस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है।
Haryana CET : हरियाणा में ग्रुप C और D की परीक्षा होगी इस दिन
Ghar के मालिक ने कहीं ये बात
कुछ लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि इसे Sadak पर अवैध कब्जा करके बनाया गया है। वहीं इस पर Ghar के मालिक मोहम्मद इंसाफ का कहना है कि यह Ghar और रास्ता निजी Jameen पर बना हुआ है। उन्होंने अपनी निजी Jameen पर ही यह Ghar बनवाया है, यह किसी प्रकार से भी अवैध निर्माण नहीं है। मस्जिद के पास ही उसका खेत और Ghar भी बना हुआ है।Haryana Viral News