Haryana Update : पलवल और फरीदाबाद के लोगों की मौज होने वाली है जेवर एयरपोर्ट के लिए बना रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के साथ पलवल में नया शहर बसाया जाएगा इससे 19 गांव को बहुत बड़ा फायदा मिलेगा फटाफट जानिए डिटेल में
Haryana Update : जेवर Airportt के लिए बन रहे Greenfield Expressway के साथ पलवल इलाके में एक नया शहर बसाने की प्लानिंग है। इसलिए सरकार ने 19 Village को Control Area में शामिल कर लिया है। ये 19 गांव पलवल की सीमा में आते हैं। खास बात यह है कि ये विल्लेज केजीपी, ईस्टन पेरिफेरल Expressway के साथ-साथ जेवर Airportt के लिए गुजर रहे Greenfield Expressway पास स्थित हैं। इसलिए यहां पर एक नया शहर बसाने की प्लानिंग मास्टरप्लान 2041 में शुरू कर दी गई है। फरीदाबाद मैट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी इसको लेकर पूरा खाका तैयार कर रहा है। इससे फरीदाबाद और पलवल दोनों को फायदा होगा।
व्यापार की दृष्टि से बसेगा नया शहर—Haryana Update
FMDA मास्टर Plan 2041 बन रहा है। इसके अनुसार Expressway के साथ और यमुना किनारे लगते हुए Village को शामिल करने की Direction में काम चल रहा है। पिछले साल बोर्ड की बैठक में तत्कालीन CM मनोहर लाल ने यमुना किनारे कुछ Village को Control Area में शामिल करने की बात कही थी। इसी कड़ी में पलवल के 19 Village को Control Area में शामिल कर विकास का खाका तैयार करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। अगर जेवर Airportt को जाने वाला Greenfield Expressway तैयार हो गया तो ये व्यापार के नजरिये से यूपी और हरियाणा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यमुना पार करते ही Airportt होने से इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं रिहायशी सेक्टर भी बसेंगे। इसलिए इन 19 Village को Control Area में शामिल किया गया है। इन Control Area में शामिल हुए Village की खास बात ये ये जेवर Airportt को जाने वाले Greenfield Expressway से नजदीक होने के साथ साथ केजीपी ईस्टर्न पेरिफेरल Expressway के पास भी है।Haryana Update
Control Area घोषित
पलवल के 19 Village को Control Area में शामिल किया गया है। ये गांव यमुना के काफी नजदीक हैं। इनमें मुख्य रूप से पलवल जिले के शेखपुर, नंगलिया, झुप्पा, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, सोलड़ा, भोलड़ा, दोस्तपुर, गुरावड़ी, चांदहट, रहीमपुर, प्रह्लादपुर, राजपुर खादर, थंथरी, बलई, मकसूदपुर, हंसापुर, जेबाबाद खरेली, भूड़, शेखपुर शामिल हैं। जहां पर विकास का खाका खींचा जाएगा और एक नए शहर को विकसित करने की दिशा में काम होगा।Haryana Update
RBI Alert : RBI ने जारी किया अलर्ट, ना उठाएँ इन नंबरो की कॉल
मास्टरप्लान में करेंगे शामिल
एफएमडीए के प्लानिंग से जुड़े एडवाइजर सुधीर चौहान ने बताया कि पलवल के कुछ Village को Control Area में शामिल कर लिया गया है। इसका गजट नोटिफिकेशन भी हो चुका है। इन Village में अब कमर्शल, इंडस्ट्रियल विकास को तेजी मिलेगी। फिलहाल मास्टर प्लान 2041 में इसको शामिल कर प्लानिंग तैयार कर रही है। इन इलाकों में आने वाले समय में एक नया town विकसित होने की संभावना है।Haryana Update