Haryana Scheme : CM ने किसानो की कर दी मौज, खाते में इतने पैसे

Haryana Scheme : हरियाणा सरकार की ओर से नई अपडेट सामने आई है हरियाणा के सीएम ने किसानों की मौज कर दी है किसानों के खाते में हरियाणा के सीएम ने बोनस के रूप में इतने पैसे डलवाए हैं नीचे जानिए पूरी डिटेल

Haryana Scheme : कल ही देश में पूरे धूम धाम के साथ गुरु नानक देव जी का 555वें प्रकाश पर्व मनाया गया है। देश में चारो ओर हर्ष और उलास भर दिया है। ऐसे में Haryana के CM ने भी इस शुभ मौके पर पूरे देश के kisano को बड़ा गिफ्ट भी दे दिया है। CM Nayab Singh Saini ने प्रदेश के kisano को तोहफा देते हुए मात्र एक क्लिक से 2 लाख 62 हज़ार kisano के Bank Accounts में 300 करोड़ रुपये की Bonus राशि जारी की।

इसके अलावा, इस दौरान Haryana राज्य के CM ने कहा कि राज्य सरकार ने kisano के हितों को ध्‍यान में रखते हुए खरीफ-2024 के दौरान प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण राज्य में उगाई जा रही कृषि और बागवानी फसलों पर 2000 रुपये प्रति एकड़ Bonus देने का फैसला किया गया था। CM की ओर से 16 अगस्त, 2024 को पहली Kisht की अदायगी के रूप में अब तक 496 करोड़ रुपये की Bonus राशि सीधे 5 लाख 80 हज़ार kisano के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई थी।

आपकी जानकारी के लिए बताएं कि अब 2nd Kisht के रूप में 300 करोड़ रुपये की राशि जारी की हुई है। CM Nayab Singh Saini ने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा portal पर जिन kisano ने अपना पंजीकरण करवाया हु आ है, उन सभी kisano को यह Bonus राशि दी जाएगी। कुल 1380 करोड़ रुपये की राशि kisano को दी जानी है। अभी तक 2 किस्तों में भुगतान किया गया है। इसी कड़ी में तीसरी Kisht के रूप में शेष 4 लाख 94 हज़ार kisano की Bonus राशि 580 करोड़ रुपये भी अगले 10 से 15 दिनों में DBT के माध्यम से उनके Bank खाते में भेज दी जाएगी।

Haryana Scheme : कब होगा मिट्टी स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड का वितरण शुरू ?

अगर आप एक Kisan है तो आपको तो इस खबर के बारे में जानकारी होनी ही चाहए। CM ने आज kisano के लिए एक ओर पहल करते हुए वॉट्सऐप के माध्यम से 40 लाख सोइल हेल्‍थ कार्ड बांटने का भी शुभारंभ किया। इससे अब kisano के मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप के माध्यम से सोइल हेल्‍थ कार्ड भेजे जाएंगे। जैसे ही उसकी मिट्टी के नमूने के परीक्षण के परिणाम पोर्टल पर ऑनलाइन हो जाएंगे, सोइल हेल्‍थ कार्ड kisano के वॉट्सऐप नंबर पर पहुंच जाएगा।

Haryana Scheme : कृषि की गुणवत्ता को सुधारने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है। CM ने कहा कि प्रदेश में हर 3 साल के बाद मिट्टी की जांच करके kisano को अपने खेतों में बीज की मात्रा, आवश्यक उर्वरकों का उपयोग जैसी जानकारियां दी जाती हैं, जिससे Kisan अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। इन कार्ड के माध्यम से Kisan अपनी need के एकोर्डिंग ही खाद डाली जाएगी साथ ही, उनकी आय भी बढ़ेगी

Haryana Scheme : साल 2021 में हुई थी शुरूआत

Haryana के लोगों की जानकारी हेतू ये बता दें कि मृदा उर्वरता मूल्यांकन का पहला विस्तृत अध्ययन Haryana में वर्ष 2021-22 के दौरान “प्रत्येक एकड़ कृषि भूमि के लिये मृदा स्वास्थ्य कार्ड” देने करने के लिये शुरू किया था। इस स्कीम में प्रदेश की एक-एक एकड़ कृषि भूमि का मिट्टी का नमूना इकट्ठा करने के बाद उनका परीक्षण कर रहे है और kisano को मृदा स्वास्थ्य card जारी किए जा रहे हैं। बता दें कि ये मृदा स्वास्थ्य कार्ड kisano को अधिकतम उपज और अधिकतम शुद्ध रिटर्न प्राप्त करने के लिए, किस फसल में कौनसा और कितना उर्वरक डालना है, इत्यादि के बारे में बताते हैं।

New Traffic Rules : मोटरसाइकिल वालों सावधान, अब कटेगा 25 हजार का चालान

Haryana Scheme : Haryana राज्य में मिट्टी परीक्षण

वैसे भी Haryana राज्य में मिट्टी परीक्षण के लिए एक फैला हुआ नेटवर्क है, जहां Kisan आसानी मिट्टी की जांच करा सकते हैं। प्रदेश में 20-25 किलोमीटर की परिधि में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला की उपलब्धता ही है। राज्य में 106 मिट्टी परीक्षण प्रयोग की शालाएं हैं, जहां मिट्टी के नमूनों का परीक्षण कर हा है। ये सभी मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाएं नवीनतम उपकरणों से लैस हैं। विभाग ने इस वर्क के लिए अपना पोर्टल विकसित किया है, जहां मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड के रूप में फसलों में उर्वरक डालने के लिए परामर्श तैयार किया जाता है।

हमारे देश में किसानी को बढ़ावा दिय जाता है। kisano के प्रोत्साहन के लिए सरकार भी कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है। उनके प्रोत्साहन के लिए कई तरह की Scheme भी चलाई जाती है।

Leave a Comment