Haryana News : हरियाणा किन जिलों को बड़ी सौगात मिलने वाली है हाल ही में कम नायब सैनी ने ऐलान किया है कि हरियाणा के इन जिलों में चीनी और तेल की मिल लगाई जाएगी जिससे लोगों को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा है फटाफट जानिए डिटेल में
Haryana News : Haryana के रेवाड़ी जिले में देश की सबसे बड़ी सहकारी Sarso Tel Meal की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, कुरुक्षेत्र में एक अत्याधुनिक Surajmukhi Tel पेराई Meal भी बनाई जाएगी। प्रदेश के CM Nayab सिंह सैनी ने GuruGramm में 71वें राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के समापन समारोह में इसकी घोषणा की। नारायणगढ़ में भी जल्दी एक नई आधुनिक सहकारी Sugar मिल बनाई जाएगी, उन्होंने कहा।
CM नायब सैनी ने जनता से कहा
मुख्यमंत्री ने सहकारिता आंदोलन को आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए लोगों से विकसित भारत-विकसित Haryana का सपना पूरा करने में सहकारी समितियों से जुड़ने की अपील की। उन्होंने ई-गवर्नेंस और Digital भुगतान प्रणाली को अपनाने का भी आह्वान किया।
HKRN Jobs 2025 : युवाओं की चमकी किस्मत, HKRN ने फिर निकाली बंपर भर्ती
Haryana मे बढ़ेगा कोरियाई बिजनस—Haryana News
GuruGramm में कोरिया हेराल्ड और देवू कारपोरेशन के अध्यक्ष और कोरिया हाउसिंग बिल्डर्स एसोसिएशन के चेयरमैन जंग वोन जू की अगुवाई में आए डेलिगेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरियाई बिजनस को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसके लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी। एनसीआर क्षेत्र के आसपास की भूमि को सरकार द्वारा चिन्हित करने में सहयोग किया जाएगा, जिससे State में कोरियाई व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। उनका कहना था कि सरकार का पूरा जोर टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट क्षेत्रों को विकसित करने पर है।