चंडीगढ़, 19 दिसम्बर: हरियाणा की सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को बेसहारा गौवंश मुक्त राज्य बनाने के लिए समर्पित प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार लगातार गौशालाओं के निर्माण और गौवंश की सुरक्षा के लिए बजट में बढ़ौतरी कर रही है। इस कड़ी में, राज्य सरकार ने गौशालाओं को दी जाने वाली दैनिक चारा राशि में पांच गुणा वृद्धि की है, जिससे गोवंश की देखभाल की जा सके।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अब गौशालाओं को प्रतिदिन 20 रुपये प्रति गाय, 25 रुपये प्रति नंदी और 10 रुपये प्रति बछड़ा/बछड़ी चारे के लिए देंगे। 211 करोड़ रुपये इसके लिए मंजूर किए गए हैं।
may you like this- सोनीपत: 6230 करोड़ की रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो परियोजना को मिली हरी झंडी, 2029 तक पूरा होने का लक्ष्य
प्रवक्ता ने बताया कि सरकार का ध्येय लोगों में जागरूकता बढ़ाकर गौमाता व गोवंशों को सड़कों पर छोड़ने की बजाए पास की गौशालाओं में पहुंचाना है।